रतलाम से गुजरात जा रहा केमिकल से भरा टैंकर पलटा, तेल समझकर बर्तन लेकर पहुंचे लोग


बड़वानी। पलसूद से दो किलोमीटर दूर सिदडी गांव में शनिवार सुबह केमिकल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पटल गया। टैंकर रतलाम से केमिकल भरकर गुजरात जा रहा थाटैंकर पलटते ही उसमें भरा केमिकल सड़क पर बह गयालोग तेल समझकर मौके पर पहंचे और केमिकल भरकर वहां से जाने लगे। टैंकर में मिथेनॉल होने की जानकारी मिली है। यह गैस ज्वलनशील होने के कारण पुलिस ने लोगों को समझाइश देते हुए वहां से हटाया। टैंकर ड्राइवर के अनुसार सुबह करीब 9 बजे वह रतलाम से केमिलक लेकर गुजरात के अंकलेश्वर के लिए निकला था। पलसूद से दो किमी दूर सिदडी गांव के पास मोड़ पर टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर के पलटते ही उसमें से केमिलक का रिसाव शुरू हो गया। टैंकर पलटने की जानकारी जैसे ही लोगों को लगी। वे केमिलक को तेल समझकर बर्तन लेकर मौके पर पहुंचे गए। मैंने हादसे की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाइश देकर वहां से हटाया। हादसे में चालक को मामूली चोट आई है।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय