कपास के बीच लगाए गांजे के पौधे, सुखाकर लोहे की टंकी में भरा, पुलिस ने पकड़ा


खरगोन। भीकनगांव पुलिस ने 10 किमी दूर सांगवी के नवाड़ फालिया में एक मकान से लोहे की टंकी में भरा 20 किलो सूखा गांजा पकड़ा है। आरोपी ने कपास के पौधों के बीच गांजे के पौधे लगाए थे। कुछ दिन पहले ही सूखाकर टंकी में भरे थे। आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। टीआई हाकमसिंह पंवार ने बताया मंगलवार को सुबह आरोपी नानसिंह पिता टूइसिया(30) जाति भिलाला के घर दबिश देकर कार्रवाई की। यहां लोहे की टंकी में 20 किलो गांजा भरा था। करीब 2 लाख 90 हजारा की बाजार कीमत है। पूछताछ में आरोपी ने बताया उसने जुलाई में 50-60 पौधे लगाए थे। कुछ ही दिन पहले सूखाकर कोठी में भरा है। यहां से पुड़ियों में भरकर बेचा जाता। आरोपी ने बताया पिछले साल तीन-चार पौधे लगाए थे। आमदनी हुई तो इस साल ज्यादा पौधे लगाए। एसपी डी कल्याण चक्रवर्ती के निर्देशन में एसडीओपी पीएस राणावत ने फिरदियस टोप्पो, अभिषेक तिवारी, मीना चौहान, रमेश पंवार, भरत मिलन, मुकेश, ज्ञानसिंह रावल, इसराम आदि की टीम का गठन किया। टीआई ने बताया गांजे के पौधे पांच माह में साढ़े तीन फीट को होते हैं। पौधौं पर फल्ली लगती है। सूखने के 15 दिन पहले ही हवा चलने पर खुशबू आती है।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय