सुविधाघर (मूत्रालय) के अभाव से शहर कैसे होगा स्वच्छता में नं. 1

कई दिनो से फूटी पड़ी जबरेश्वर मंदिर के पास पाईप लाईन, नगर निगम नहीं दे रहा ध्यान



नगर के ऐतिहासिक माँ चामुण्डा टेकरी रपट मार्ग द्वार पर जबरेश्वर मंदिर के पास कुमार गंधर्व मार्ग के नीचे कई दिनो से पानी की पाईप लाईन फूटी पड़ी है, जिसके कारण हजारो गेलन पानी व्यर्थ बह रहा है। नगर निगम के जल विभाग का ध्यान इस ओर नही है। सरकार द्वारा एक ओर तो स्वच्छता व जल है तो कल है का नारा बुलंद किया जा रहा है। वहीं एक ओर पानी बहने के कारण कीचड़ भी हो रहा है और पानी भी व्यर्थ जा रहा है। नगर निगम इस ओर ध्यान देकर तुरंत ही लाईन दुरूस्त करने की मांग व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दिनेश पप्पी भूतड़ा एवं माँ चामुण्ड टेकरी ग्रुप के सदस्यो ने की है। उक्त जानकारी जिला प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने दी।


 


नगर जनहित सुरक्षा समिति ने पूर्व में भी उठाया था यह मुद्दा •


देवास स्वच्छता मे नं. 1 पर आने के लिए शहर मे स्वच्छता पर तो काफी जोर दिया जा रहा हैलेकिन नगर निगम द्वारा सुविधाघर (मूत्रालय) की व्यवस्था कहीं पर नही है। नगर जनहित सुरक्षा समिति के अध्यक्ष अनिलसिंह बैस ने बताया कि शहर मे सुविधाघर के अभाव होने से शहर भी अस्वच्छ दिखाई पड़ता है। राहगीर जहां पर जगह मिली सुविधाघर समझकर उपयोग कर लेते है। नगर निगम द्वारा स्वच्छता के साथ-साथ शहर के मुख्य चौराहो व मार्ग जैसे सयाजी गेट, नावेल्टी चौराहा, भोपाल चौराहा, नयापुरा, जवाहर चौक, सुपर मार्केट, सब्जी बाजार सहित कई जगहो पर सुविधाघर नही है। जिस कारण बाहर से आने वाले लोगो व मुख्य बाजार के नागरिको विशेषकर महिलाओ को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। समिति ने पूर्व में भी आयुक्त, महापौर सहित अन्य आला अधिकारियो को इस संबंध मे अवगत कराया था, लेकिन उसके बाद भी स्थिति ज्यों की त्यों है। यदि शहर मे सुविधाघर ही नही होंगे तो हमाराशहर फिर स्वच्छता मे कैसे नंबर 1 बनेगा। समिति के विनोदसिंह गौड़, सुभाष वर्मा, सुनीलसिंह ठाकुर सहित समिति के अन्य सदस्यो ने नगर निगम से मांग की है कि शहर मे पर्याप्त रूप से सुविधाघर बनवाए जाए, जिससे शहर की स्वच्छता व सौंदर्यता में वृद्धि हो।


 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय