शहर का सबसे पुराना विद्यालय श्री नारायण विद्या मंदिर क्रं. 1 आज भी सुविधाओ से वंचित


देवास  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 1 विभिन्न समस्याओ को पूर्ण करने की मांग को लेकर मंगलवार को प्राचार्य आरएस जर्दा को प्राचार्य कक्ष मे ज्ञापन सौंपा। अभाविप विद्यालय अध्यक्ष अनुज प्रजापति एवं मंत्री दिलीप नायक राज ने बताया कि हमारा विद्यालय शहर का सबसे पुराना विद्यालय है, लेकिन उसके बावजूद भी विद्यार्थियो को यहां पर पर्याप्त सुविधाएं नही मिल रही है। विद्यालय में छात्रो के लिए पुस्तकालय की व्यवस्था नही है, कम्प्यूटर ट्रेनिंग के लिए शिक्षक व कम्प्यूटर उपलब्ध नही है, विद्यालय मे सीसीटीवी केमरे नही लगे है, कैमरे न होने के कारण कभी भी आसामाजिक तत्व विद्यालय को क्षति पहुंचा सकते है, आए दिन विद्यालय से सामान चोरी होता रहता है। विद्यालय मे पीछे की तरफ स्थित मैदान मे पीने के पानी की व्यवस्था नही है। विद्यालय के विद्यार्थी दिवसीय खेलकूद की गतिविधियो से पूरी तरह वंचित रहते है, एक ओर तो सरकार खेलकूद को बढ़ावा दे रही है और नं. 1 विद्यालय मे कई वर्षों से बच्चो के लिए खेलकूद की व्यवस्था नही है और ना ही खेलकूद के शिक्षक है। स्वच्छ भारत अभियान के लिए सर्वत्र साफ-सफाई की जा रही है, लेकिन विद्यालय साफ-सुथरा शौचालय नही बनाया गया। शौचालय है भी तो लेकिन गंदगी के कारण विद्यार्थियो के उपयोग मे नही आता। विद्यालय मे संगीत की सामग्री पर्याप्त रूप से उपलब्ध है, लेकिन संगीत शिक्षक की कमी के कारण सभी सामग्री धूल खा रही है आदि विभिन्न समस्याओ को लेकर ज्ञापन सौंपा। अभाविप ने प्राचार्य से मांग की है कि जल्द से जल्द उपरोक्त समस्याओ का शीघ्र निराकरण किया जाए, नही तो अभाविप द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी समस्त जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय