15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन, प्रतिभागियो को किया पुरूस्कृत
देवास। गंगा नगर वार्ड क्र. 21 में संस्था श्री विद्धेश्वर द्वारा आयोजित 15 दिवसीय निशुल्क ग्रीष्मकालीन शिविर का 12 जून को समापन संस्था श्री विदेश्वर मंदिर प्रांगण हुआ। आयोजक अंकित शर्मा ने बताया इस शिविर में बच्चों ने भिन्न-भिन्न गतिविधियों सीकर समर कैंप का भरपूर आनंद लिया, जिसमें बच्चों को क्रिकेट बैडमिंटन हैंडराइटिंग चित्रकला आदि सहित कई गतिविधियां सिखाई गई थी। जिसमें बच्चों ने अधिक से अधिक संख्या में भाग लिया। इस शिविर में बच्चों ने गतिविधि के साथ साथ बच्चों ने प्रकृति व पर्यावरण को प्रदूषण होने से भी बचाया और साथ ही शिविर में कई बच्चो ने विद्धेश्वर उद्यान में सूखे पेड़ो को हरा भरा कर दिया। इस शिविर में बच्चों को काफी कुछ सीखने को भी मिला। 3 जून को चित्रकला प्रतियोगिता मैं प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया तथा कैंप में जितने भी बच्चे प्रतिभागी थे। उन सभी को भी सम्मानित कर पुरस्कार वितरण किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनंत नारायण शर्मा, जयप्रकाश मालवीय, घनश्याम बावने, पितांबर पाटील आदि अतिथि ने बच्चों को पुरस्कृत किया। बच्चों के साथ-साथ उनके प्रशिक्षक द्वारा इस ग्रीष्मकालीन शिविर में निशुल्क प्रशिक्षण देने एवं संस्था को पिछले 6 वर्षों से पूर्ण सहयोग देने पर प्रशिक्षक प्रिंस दिनेश कटेसरिया को सम्मानित किया। गोलू वर्मा एवं अपूर्व मिश्रा को शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। संस्था के सदस्यों को वरिष्ठ जनों द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए भी सम्मानित किया। साथ ही समर कैंप के बच्चों द्वारा गार्डन के सूखे पेड़ों को पानी पिलाने पर कॉलोनी के वरिष्ठ लोगों के द्वारा भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया और प्रशिक्षक श्री कटेसरिया ने बच्चों को बताया क्या आप लोगों ने शिविर में बहुत अच्छी गतिविधियां सीखी मगर आपने पर्यावरण को बचाने में जो अहम योगदान दिया है, यह वाकई ही बहुत ही अच्छी बात है। आप ने प्रकृति के अमूल्य देन पेड़ों की महत्वता को समझा और साथ उपस्थित सभी बच्चों के हाथ खड़े कर उन्हें प्रिंस कटेसरिया ने संकल्प दिलाया कि हम प्रकृति के लिए बिल्कुल समर्पित रहेंगे और हम हमारे पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाएंगे। उन्हें कई ऐसी बातें भी बताएं जो बातें उनके लिए बहुत अहम थी ताकि उनका खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी उत्कृष्ट्र प्रदर्शन करें। इस अवसर पर समिति के नरेंद्र शर्मा, पितांबर पाटिल, सोनू वर्मा, मनोज शर्मा, सुनील पाटीदार, लकी पांचाल, स्वयं व्यास, अंशु शर्मा सहित कई सदस्य उपस्थित थे। आभार राजेश गोंदिया ने माना।
Comments
Post a Comment