बैग के नेतृत्व में वार्ड 42 का प्रतिनिधि मंडल अपर आयुक्त से मिला
देवास। वार्ड 42 का एक प्रतिनिधि मंडल जिला महामंत्री (अ.स.विभाग )सलमान बैग के नेतृत्व में अपर आयुक्त आर.पी.श्रीवास्तव से मिला । प्रतिनिधि मण्डल ने अपर आयुक्त को बताया कि वार्ड 42 में सिल्वर कॉलोनी व अन्य क्षेत्र में सीवरेज काम हुआ था जिससे सभी गलियों की नाली में पानी की निकासी बन्द हो गई है जिसकी वजह से पिछले कई दिनों से रोड पर पानी निकालने से फिसलन बन गई है। कई गलियों में मात्र 1 घंटे की बारिश में बुरा हाल हो गया ओर आम जन का आना जाना मुश्किल हो गया। इस बात को लेकर दरोगा ओर इंजीनियर से भी कई बार दूरभाष पर चर्चा की परन्तु आज तक कोई सुनवाई नही हुई । प्रतिनिधि मण्डल ने गली के रोड निर्माण और नाली के जल निकासी कार्य को बारिश के पहले करने के लिए ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शेर खान ,सलमान मंसूरी ,नवाब शेख , सदर हाजी बब्बू शेख , नवाब भाई, आशिक भाई, इमरान शेख पूवाल्डा, कैलाश, मिर्जा कादिर बैग, तौसीफ खान, वार्ड अध्यक्ष एवं 42 वार्ड व सिल्वर कालोनी के निवासी उपस्थित थे ।
Comments
Post a Comment