भाजपा एवं कांग्रेस के राज मे बड़ रहे अपराधो के विराधे मे भीम आर्मी ने सौंपा ज्ञापन


देवास। भाजपा एवं कांग्रेस सरकार के राज में अन्य पिछड़ा वर्ग अजा, अजजा, किसान एवं कमजोर लोगो पर बढ़ रहे अत्याचार, अन्याय एवं महिला व नाबालिक बच्चियो के साथ हो रहे बलात्कार को रोकने और आरोपियो पर ठोस कार्यवाही का की मांग को लेकर भीम आर्मी- भारत एकता मिशन जिला देवास ने गुरूवार को जिला कलेक्टर को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
    शहर अध्यक्ष हीरालाल सोलंकी ने ज्ञापन मे बताया कि प्रदेश मे मौजूदा शासनकाल मे देवास के पीपलरावां नगर के अजा वर्ग की 29 मई 2019 को बारात रोकी गई। जिसमे धर्मेन्द्र पिता बालाराम शिंदे की मौत हो गई एवं बीसाखेड़ी तह. सोनकच्छ गांव मे राजपाल चौहान को बाल कटवाने के समय ठाकुर समाज के लोगो द्वारा जानलेवा हमला किया गया। जिस कारण आज वह व्यक्ति अस्पताल मे भर्ती है। घटना की रिपोर्ट सोनकच्छ पुलिस द्वारा तोड़ मरोड़ कर लिखी गई। ग्राम बालोन तह. टोकखुर्द संतोष वाल्मिकी पिता रमेश वाल्मिकी एवं पत्नी लीलाबाई पति रमेश द्वारा मारपीट की गई। ऐसी अनेक घटनाएं देश मे रोजाना घटित हो रही है। वहीं मप्र सहित देश के विभिन्न हिस्सो मे बीते महीनो मे नाबालिक बच्चियो, महिलाओ के साथ दुष्कर्म, हत्या, अत्याचार की इतनी घटनाएं सामने आई है। जिससे देश शर्मशार हो रहा है। मप्र सरकार की कांग्रेस सरकार की राज मे पुलिस प्रशासन इतना ढीला है कि इन घटनाओं पर रोक लगने की बजाय ये घटनाएं दिनो दिन बढ़ती जा रही है और सरकार हाथ पर हाथ रखे सिर्फ तमाशा देख रही है। केन्द्र मे भाजपा एवं प्रदेश मे कांर्ग्रेस सरकार के षडयंत्र पूर्वक रवैय्ये से आमजन त्रस्त हो चुके है। भीम आर्मी ने राष्ट्रपति से अपील की है कि अन्याय, अत्याचार, बलात्कार की घटनाओं से पीडितो को आवश्यक राहत व सुरक्षा देकर कोई ठोस कदम उठाए और आरोपियो को ऐसी सजा दी जाए, जिससे इस प्रकार की घटनाएं दोबारा ना हो सके। ज्ञापन देते समय जिला प्रभारी विक्रमसिह रेकवाल, जिलाध्यक्ष सचिन सांवलिया, जिला महासचिव रामप्रसाद दुजावरा, अनिल बामनिया, नागेश चौहान, राहुल बड़कानिया, महेश बामनिया, केदार जाधव, राहुल बड़वानिया, दीपक गुणाया, लखन गुणाया, राजेन्द्र गुणाया सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित थे। 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय