धाकड़ समाज शिक्षा विकास समिति का प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न
देवास। धाकड़ समाज शिक्षा विकास समिति चासिया क्षेत्र के तत्वावधान में ग्राम घिचलाय में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतरसिंह धाकड़ ग्राम सेवक घिचलाय ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदीशसिंह गालोदिया थे एवं अतिथि के रूप में बीएल भंडारी मक्सी, मदनसिंह धाकड़ जेतपुरा, धरणीधर पत्रिका के सम्पादक दिनेश नागर, डॉ. हिम्मतसिंह भंडारी आलरी, अम्बाराम सेठ, निर्भयसिंह नागर बरोठा, फूलसिंह अध्यापक, विमल नागर, कमल नागर, जगदीश भंडारी, राजेन्द्र भंडारी श्याम धाकड़ थे।
कक्षा 12 वीं मेें प्रथम तीन छात्र छात्राएं रहेे । प्रथम योगेेश पिता मोहन बोरदा धाकड, द्वितीय नवीन पिता इंदरसिंह नागकर रणायर कला, तृतीय दिव्या पिता राधेश्याम नागर पांदा को मेडल, प्रमाण पत्र व नकद राशि प्रथम 15000, द्वितीय 10000, तृतीय 5000 रू प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी तरह कक्षा 10 वीं में मोनिका धर्मेन्द्र नागर बरोठा, अन्नु लाखनसिंह जेतपुरा, रानु राजेन्द्र नगर बरोठा को भी मेडल, प्रमाण पत्र व नकद राशि 7000, 5000, 3000 रू प्रदान कर सम्मनित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन रामप्रसाद घिचलाय ने किया। संचालन मुकेश प्रताप भंडारी ने किया तथा आभार देवीसिंह शिक्षक ने माना।
Comments
Post a Comment