जे आर अकेडमी में योग संपन्न
देवास।पांचवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाचार्य विकास गिरी ने जे.आर अकादमी प्रांगण में योग सम्पन्न कराया इस अवसर पर विद्यालय के सलाहकार संजय जाजोदिया जी ने योग गुरु का स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक लखन जावरिया जी प्राचार्य सीमा सक्सेना जी उपस्थित थे ।योगाचार्य विकिस गिरी ने बताया कि योग से हमारा शरीर,मस्तिष्क स्वस्थ रहता है योग भारत की संस्कृति है और हर व्यक्ति को योग करना चाहिए । योग दिवस के अवसर पर स्कूल के समस्त शिक्षकों द्वारा योग किया गया । अंत मे आभार प्राचार्य सीमा सक्सेना ने माना।
Comments
Post a Comment