खिलाडियो की जननी है देवास- मंत्री वर्मा





देवास। देवास खिलाड़ीयो की जननी है। हमारा प्रयास है कि  ओलम्पिक मे यहां से खिलाड़ी शामिल हो। यह विचार कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम पर लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री  सज्जनसिंह वर्मा ने मुख्य अतिथि के रुप मे कल्पना परुलेकर महिला क्रिकेट स्पर्धा का पुरस्कार वितरण करते हुए प्रकट किये। जिला सचिव अरुण रघुवंशी एवं महेश सोनी ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता डीआईजी डॉं. महेन्द्र सिंह सिकरवार ने की। अतिथि सत्कार मनोज शर्मा, मकसुद अली, आशिषसिंह, वैभव अभयंकर, राकेश ठाकुर, निरुति रघुवंशी, इन्द्रजीत राठौड़, मिर्जा मुसाइद बेग, सदाकत अली, श्रीमती निवेदिता माहेश्वरी ने किया। डॉ.सिकरवार ने खिलाडियो से सतत परिश्रम करने को कहा। फायनल मैच मे इन्दौर ने उज्जैन  को 30  रन से पराजित किया। लक्षिता एवं अन्नया ने शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मनीष चौधरी, दीपसिंह पवार, जितेन्द्रसिंह मोंटू, वर्षा निगम, सलीम शेख, मुजीब शेख आदि उपस्थित थे। संचालन मकसुद अली ने किया एवं आभार दिनेश पांचाल ने माना।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग