मोक्षदायिनीय माँ क्षिप्रा नदी की सफाई कर चलाया स्वच्छता अभियान, प्रशासन का इस ओर ध्यान नही





देवास। क्षिप्रा नदी बचाओ समिति व देवास से अन्य समिति द्वारा रविवार को छुट्टी के दिन क्षिप्रा नदी तट पर श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया व लोगो को नदी को साफ रखने हेतु जागरूक किया। माँ क्षिप्रा नदी बचाओ समिति के अध्यक्ष राजेश बराना ने बताया कि मोक्षदायिनीय मां क्षिप्रा नदी पर जिला प्रशासन इस ओर कोई ध्यान ही नही रहा है। क्षिप्रा नदी के दोनो तटो पर गंदगी का साम्राज्य बना हुआ है। क्षिप्रा नदी का पूरा पानी देवास वासी पी रहे है। दोनो नए पुल व पुराने पुल पर नगर निगम देवास द्वारा कचरा पेटी लगाई जाए। ताकि श्रद्धालुजन पूजा की सामग्री नदी के अंदर नही डाले। नदी सफाई अभियान मे राजेश बराना, मुकेश जाटव, जयश्री टेलर, जितेंद्र जोशी, जगदीश केवट, तोताराम जोशी, संतोष जोशी, अनिल ठाकुर, सुश्री जया प्रजापति, मुनीश नामदेव, नंदलाल राय, बंदना राय, मृदुला नामदेव, डॉ. उर्वशी नामदेव सहित अन्य ने क्षिप्रा नदी पर श्रमदान किया व स्वच्छता अभियान मे सहयोग किया।

 

 




Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय