राज्य स्तरीय बैडमिंंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ, देवा सके आरूष, ओम, आदर्श दूसरे दौर में पहुंचे




देवास। देवास के आरूष सुपेकर, ओम यादव, आदर्श राज पटेल ने स्थानीय कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम स्थित इंडोर बैडमिंटन हॉल में स्व.ठाकुर प्रतापसिंह चावड़ा की स्मृति में गोल्ड फ्लाय बैडमिंटन एकेडमी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के पहले दौर के मैच जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए देवास विधायक गायत्री राजे पवार, ने महाराज तुकोजीराव पवार का स्मरण करते हुए कहा कि महाराज सा. ने देवास के खिलाडियों को जो स्टेडियम के रूप में सौगात दी है उसका समुचित उपयोग करते हुए देवास का नाम रोशन करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महापौर सुभाष शर्मा ने खिलाडियों को शुभकामनाएं देते हुए सभी तरह के सहयोग देने की बात कही। अतिथियों का स्वागत राजीव खंडेलवाल, त्रिभुवनसिंह चावड़ा, अमरजीतसिंह खनूजा, प्रभात सिरसठ, अंकुर बांठिया, किशोर पांचाल, निलेश पटेल, उज्जवल साताल्कर, अरविंदसिंह खनूजा, ओमप्रकाश नरोलिया, जहीर कुरेशी, अर्जुनसिंह, नरेन्द्र सोनी, प्रबल जाधव ने किया। अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंंटन खिलाडी सौरभ वर्मा तथा समीर वर्मा के पिता सुधीर वर्मा का सम्मान स्मृति चिन्ह देकर किया। प्रतियोगिता के प्रतिवेदन का वाचन राजीव खंडेलवाल ने किया। इस अवसर पर खेल अधिकारी रूचि शर्मा, राधेश्याम सोनी, त्रिभुवन चावड़ा, दुर्गेश अग्रवाल, भरत चौधरी सहित प्रदेश के कई खेल प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन यशवंत डागोरा ने किया तथा आभार किशोर पांचाल ने माना।
परिणाम इस प्रकार रहे -
अक्षिता पाँचाल ने गौरी वशिष्ठ को 15-5,15-5 से पराजित किया वहीं हिमांशी नरोलिया ने रुद्राक्षि सोनी को 11-15,15-8,15-7 से आरुष सुपेकर ने दूसरे दौर में यश सिंह को 15-5,15-9 से पराजित किया।
ओम् यादव ,आदर्श पटेल , अवनित सिंह अरोरा,तनिष्का जैन ,वेदांशी ज़ाधव ,आर्यन पटेल ,गुरजोत सिंह खनुजा ने भी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।  तेजस बरोड ,लक्ष्मी सातालकर अक्षिता पाँचाल  यशराज खंडेलवाल, दिशिता बाँठिया, आदर्श पटेल के  मुख्य दौर के मुक़ाबले 14 तारीख़ से आरम्भ होंगे ।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग