रक्तदान दिवस पर रक्तदान कर किया घर-घर जाकर लोगों को जागरूक


देवास। संस्था युवा देवास दर्शन शिक्षण एवं सामाजिक कल्याण समिति साल में कई बार रक्तदान शिविर आयोजित करता आया है। रक्त की आवश्यकता पढने पर संस्था द्वारा तुरंत रक्त उपलब्ध कराया जाता है। समय-समय पर लोगों को रक्तदान के लिए संस्था के सदस्य जागरूक करते रहते है। संस्था का मुख्य उद्देश्य एक-एक परिवार को रक्तदान के बारे में बताकर उन्हें जागरूक करना है। संस्था अध्यक्ष जितेन्द्र पटेल ने बताया कि एक बार रक्तदान करने से 6 लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। शायद यही सही मायन में सच्ची मानवता है। हमारी संस्था लगातार पांच वर्षों से रक्तदान के प्रति सदस्यों को जोड़ते हुए कार्य करती आ रही है। संस्था के सदस्य 24 घंटों में से कभी भी रक्त देने के लिए कृत संकल्पित रहते है।  संस्था उन सभी रक्त मित्रों संस्थाओं को नमन करती है जो 365 दिवस संस्था के साथ किसी पीडित परिवार को खुशियों की सौगात देने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। शुक्रवार को रक्त की आवश्यकता पढने पर विपिन भोपाले, प्रवीण जी, जयप्रकाश यादव, संजय विखार, वैभव विखार, दिव्यांश सिंह अरविंदो हॉस्पिटल इंदौर इमरजेंसी में तुरंत रक्तदान करने के लिए पहुंचे। वहीं ललित भोपाले, अरविंद टुटेजा, टोनी अमलतास, ललित सिंह, राजेंद्र लाड ने एमजी अस्पताल देवास मे रक्तदान किया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या मे संस्था सदस्य उपस्थित थे। 


 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग