सहकारी समितियों के कर्मचारी को नियमित कर्मचारियों की तरह मिलेगा लाभ, समिति गठित

सहकारिता विभाग की भोपाल मे बैठक सम्पन्न, देवास जिले से भी पहुंचे कर्मचारी



देवास। मध्यप्रदेश सहकारी संस्थाओं के कर्मचारी की कई वर्षो से चली आ रही मांग जल्द ही पूरी होने वाली हैं, राज्य शासन के वचन पत्र की कंडिका 7.2 श्श्सहकारी संस्थाओं के कर्मियों हेतु पृथक कैडर का गठन कर उनके नियमितीकरण, वेतन में समानता तथा सरकारी कर्मियों की तरह सुविधाओं को बढायेगें्य्य के क्रियान्वयन हेतु नियम बनाने के लिये मध्यप्रदेश शासन सहकारिता विभाग मंत्रालय भोपाल ने दिनांक 19 जुन को आदेश जारी कर सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों के हित का ध्यान रखते हुये सुझाव कमेटी का गठन किया गया था, गठित सुझाव कमेटी में 1. श्री भगवान सिंह जी यादव ग्वालियर 2. श्री यादवेन्द्र सिंह जी टीकमगढ, 3. श्री नन्हें सिंह जी धुर्वे जबलपुर, 4. श्री रामेश्वर जी पटेल इन्दौर 5. श्री उदय प्रताप सिंह जी भिंड 6. श्री चंद्रिका द्विवेदी जी छतरपुर 6. श्री दीपक सक्सेना जी छिन्दवाडा एवं अपर पंजीयक महोदय सहकारी संस्थाऐं भोपाल, प्रबंध संचालक महोदय म.प्र. राज्य सहकारी बैंक भोपाल, संयुक्त आयुक्त महोदय सहकारी संस्थाऐं भोपाल द्वारा 22 जून को गठित समिति की बैठक मध्यप्रदेश राज्य सहकारी बैंक मर्यादित भोपाल के समन्वय भवन में आयोजित की गई, जिसमें मध्यप्रदेश सहकारी संस्थाऐं कर्मचारी महासंघ मप्र के प्रदेशाध्यक्ष श्री सजेन्द्र सिंह खिंची, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री इन्दर सिंह गौड, महासचिव श्री अशोक मिश्रा शहडोल, जिलाध्यक्ष श्री कैलाश पंवार सीहोर, श्री कृपाराम मालवीय, श्री गोपाल तिवारी सिहोर, श्री संतोष शुक्ला देवास, श्री हरेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह देवास, राजेन्द्र पंवार संजोजक सीहोर, श्री यमुना मिश्रा शहडोल एवं संस्थाओं के अन्य कर्मचारी के साथ सहकारी समितियों के कर्मचारी के लिये गठित कमेटी के प्रतिनिधियों से महासंघ के कर्मचारीयों ने अपनी मांगो को लेकर बैठक के पूर्व एवं बैठक की कार्यवाही में सहकारी समितियों कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधियों ने भी अपनी मांग से अवगत करवाया, जिस पर  कमेटी के सदस्य महोदय ने कर्मचारीयों को आवश्वत किया कि यहा बैठक सिर्फ आपकी मांगों के निराकरण के लिये ही रखी गई है। आज सभी अधिकारीयों एवं गठित कमेटी के सदस्यों को महासंघ द्वारा कर्मचारियों की मांगो के लिये अलग-अलग कॉपी दी गई, जिसमें गठित कमेटी बहुत जल्द कर्मचारीयों की मांगो का निराकरण किया जावेगा। 


 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग