समता साहित्य अकादमी का राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन सिक्किम के गंगटोक में संपन्न 







देवास। गत दिवस समता साहित्य अकादमी का राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय 12 वां आयोजन 9 जून को सिक्किम राज्य के गंगटोक में सुमित होटल एण्ड रिसोर्ट में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकनाथ शर्मा मंत्री खाद्य सुरक्षा एंव कृषि विभाग सिक्किम शासन थे। विशिष्ट अतिथि प्रो. ठा.एस.पॉवेल पूर्व मंत्री कॉलेज एण्ड फार्मर एज्युकेशन भूटान शासन रहे। विशेष अतिथि टैक बहादुर छैत्री सहायक प्रो. नेपाली नर बहादुर भंडारी शा.डिग्री कालेज तड़ोंग पूर्वी सिक्कम रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समता साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. डी.एस. तांडेकर ने की। कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलन उपरांत सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्मारिका का विमोचन भी किया गया । कार्यक्रम में राज्य एवं देश के कई नामांकित पुरस्कार धारको को विभिन्न प्र्र्रकार केे सम्मान से सम्मानित किया गया। जिसमें देवास जिले से राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार लीलाधर रलोती को डॉ. अम्बेडकर समता पुरस्कार, सीमा चौहान को क्र्रांंति ज्योति सावित्री बाई फूले समता पुरस्कार एवं संतोष बारोलिया को संत रविदास समता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समता साहित्य अकादमी सिक्किम के प्रदेेशाध्यक्ष भवानीशंकर गुरंग, डॉ. जितेन मणिपुर, सौमी मुखर्जी बंगलौर, फूलसिंह चौहान देवास, भारती तांडेकर महाराष्ट्र एवं अन्य राज्य एवं देश के नामांकित पुरस्कार धारक शामिल हुुए। कार्यक्रम का संचालन निकिता ताडेेकर ने किया तथा आभार रोहित ने माना। 

 

 






Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय