आपूर्ति निगम और वेयर हाउस के अधिकारी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर


देवास। मप्र स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन अधिकारी एवं मप्र भण्डार गृह निगम के संयुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर समय-समय मांग उठाता रहा है। अधिकारी एवं कर्मचारियो ने प्रदेश के आव्हान पर 28 अगस्त को कामबंद कर एक दिवसीय हड़ताल की एवं मांगे पूरी नही होने पर 12 सितंबर को अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी थी। लेकिन सरकार द्वारा अभी तक इस ओर ध्यान नही देने पर समस्त अधिकारी/कर्मचारी 12 सितंबर गुरूवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए। संघ के जिला प्रमुख अकिल खान ने बताया कि जब तक सरकार द्वारा हमारी मांगे पूरी नही की जाती, तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी। हमारी मांग है कि दोनो कार्पो. में सेवानिवृत्त आयु सीमा में शासन के समान 62 वर्ष की जावे। माननीय उच्च न्यायालय के स्टे आर्डर के बाद भी लागू नही की जा रही है। दोनो कार्पो. के कर्मियो को सातवे वेतनमान का 27 माह का एरियर भुगतान किया जाए। गेहूँ उपार्जन कार्य में कार्पो. कर्मियो को प्रतिवर्ष की भांति एक माह के वेतन के मान से प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाए। कार्पो. में कार्यरत आकस्मिकध्दैनिक वेतन भोगी कर्मियो को नियमितीकरण किया जाए। कार्पो. में कार्यरत आउटसोर्स कर्मियो को कार्पो. कर्मी मान्य कर कार्पो. स्तर से वेतन भुगतान किया जावे एवं कार्पो. में रिक्त पदो के विरूद्ध उनको नियमित किया जावे। दोनो कार्पो. में सघ द्वारा समय-समय पर दिए गए मांग पत्र पर प्रबंधन द्वारा चर्चा में दिए गए आश्वासनो के अनुसार आदेश जारी किए जावे। दोनो कार्पो.के कर्मियो को शासन के नाम परध्कार्य के नाम पर की जा रही प्रताडना की कार्यवाही तत्काल समाप्त की जावे एवं दोनो कार्पो. में स्टापिंग पैटर्न अनुसार कर्मियो की व्यवस्था होने तक टाईमलिमिटध्लक्ष्य निर्धारण संबंधि कार्य प्रतिबंधित किया जावे। श्री खान ने बताया कि हड़ताल यदि लगातार रहती है तो प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली का कार्य ठप्प हो जाएगा। किसानो से उर्पाजन क्रय का कार्य प्रभावित होगा। उचित मूल्य की दुकानो पर राशन नही पहुंचने से प्रदेश में भारी अव्यवस्था फैल सकती है। हड़ताल के समय जिला प्रबंधक अमित गौड़, भंडार गृह निगम कैलाश वायकर, प्रबंधक सचिव आरसी खबले, जिला प्रमुख जितेन्द्र गुप्ता सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय