साहित्य समन्वय समिति द्वारा आयोजित कवि समागम समारोह का समापन

कवि समागम समारोह का समापन साहित्य समन्वय समिति का अनूठे आयोजन में देशभर से 200 से अधिक नवोदित कवियों ने दी प्रस्तुति



देवास। स्थानीय गोकुल गार्डन में दो दिवसीय कवि समागम के समापन का कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया गया। इसके पूर्व कार्यक्रम के पहले सत्र में नवोदित कवियों ने काव्य की गंगा का प्रवाह जारी रखा तथा श्रोताओ की काफी प्रशंसा बटोरी वही उदितमान कवियों के प्रयासों को वरिष्ठ कवियों ने आशीर्वाद दिया। चतुर्थ सत्र में स्वर्गीय पंडित बंशीधर जोशी स्मृति सम्मान समारोह में साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु कवियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कृष्णकांत शर्मा द्वारा मां वीणा पाणी वंदना से हुई। इस गरिमामय कार्यक्रम में अतिथि के रूप में वरिष्ठ कवि सत्यनारायण सत्तन, हरि जोशी, मदनमोहन समर थे। विशेष अतिथि के रूप में एडिशनल एस. पी जगदीश डाबर, डीएसपी किरण शर्मा, ट्रैफिक टी आई सुप्रिया चौधरी उपस्थित थे। अतिथियो का सत्कार राजकुमार चंदन, जयप्रकाश तिवारी, कुलदीप रंगीला, भीमसिंह निर्मल, रविन्द्र मालवीय ने किया। स्वागत भाषण साहित्य समन्वय समिति के अध्यक्ष पंकज जोशी ने दिया। कार्यक्रम में श्रीमती किरण निगम (कविता के क्षेत्र में उत्कृष्ट साहित्य समन्वय समिति का अनूठे आयोजन में देशभर से 200 से अधिक नवोदित कवियों ने दी प्रस्तुति करने के लिए सम्मान), बलराम बल्लू (टोंकखुर्द), सलीम शेख ( खातेगांव), राकेश नागोरी (बागली), पवन मालवीय (सोनकच्छ), सुनील भारी (कन्नौद), मनोज दुबे (कांटाफोड़), अजीज रोशन (देवास)आदि का सम्मान शाल-श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर किया गया। संचालन टीवी एंकर एवं कवियत्री विजया जैन ने किया। आभार कवि देवकृष्ण व्यास ने माना। इस अवसर पर रविन्द्र मालवीय, शंकर गिरी गोस्वामी, प्रभाकर शर्मा, प्रतिभा कुमार ,राजेश चौधरी, दुर्गा सोनी आदि का सहयोग रहा।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग