विद्यार्थियो ने हाथो से बनाकर शासकीय विभागों में भेंट किए मिट्टी के दीप, स्वदेशी दीवाली मनाने हेतु किया प्रेरित


देवास। भारत सरकार की राज्य नोडल संस्था इप्को द्वारा स्थापित इको क्लब की स्व. श्रीमंत तुकोजीराव पवार शासकीय विज्ञान महाविद्यालय, देवास के सदस्यो द्वारा मिट्टी के दीपों का प्रचार-प्रसार करने हेतु एक प्रतिनिधि मंडल जिले के विभिन्न शासकीय विभागों मे पहुंचा। राष्ट्रीय सेवा योजना की महाविद्यालयीन रैली के पश्चात इको क्लब के छात्रों ने महाविद्यालय प्रांगण में स्वयं द्वारा निर्मित मिट्टी दीपों की प्रदर्शनी सह ब्रिकी हेतु स्टाल लगाया। प्रतिनिधि मंडल में इको क्लब प्रभारी डॉ. लीना दूबे, डॉ. प्रमोद पलाश्या (जिला संगठक रासेयो.) प्रो. संदीप नागर के साथ पर्यावरण प्रहरी छात्र विभिन्न शासकीय निकायों मे योजना के प्रचार-प्रसार हेतु मिले। अग्रणी के.पी. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस.एल.वरे, कलेक्टर कार्यालय में डिप्टी कलेक्टर जे.पी. धुर्वे, जिला खनन विभाग प्रमुख,  कार्यालय जिला पंचायत देवास के परियोजना अधिकारी अमित जायसवाल व पटेल सर, जिला वनमंडल में उपमंडल अधिकारी ए.के. श्रीवास्तव को क्लब सदस्यों ने मिटटी के दीये भेंट रूवरूप दिये तथा शासकीय स्तर पर इस अभिनव योजना को प्रोत्साहित करने का अनुरोध किया। ताकि स्थानीय कलाकारों को स्व रोजगार मिले व पर्यावरण भी प्रदुषित न हो। जिले के उपरोक्त सभी विभागो ने छात्रों के इस प्रयास की सराहना की। भविष्य में अन्य शासकीय कार्यक्रमों में छात्रों को सम्मिलित करने की योजना पर भी चर्चा की। अंत में महाविद्यालय पहुचे प्रतिनिधि मंडल का प्राचार्य एन.के.श्रीवास्तव द्वारा उत्साहवर्धन किया गया।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय