विश्व हाथ धुलाई दिवस पर बच्चों ने जाना साफ हाथों का महत्त्व


      देवास  आज विश्व हाथ धुलाई दिवस पर शासकीय प्राथमिक विद्यालय न्यू देवास और माध्यमिक विद्यालय आवास नगर के बच्चों के बीच  हुए एक कार्यक्रम मे बच्चों ने साफ हाथों का और बीमारियों से बचाव का महत्व जाना ।


       स्कूली बच्चों के बीच स्वच्छ भारत अभियान में प्रशिक्षक तथा एक्ट-ईव सामाजिक कल्याण समिति अध्यक्ष मोहन वर्मा ने स्वच्छ हाथों का महत्व बताते हुए कहा कि जाने अनजाने में दिनभर की गतिविधियों के कारण हमारे हाथों में जीवाणु कीटाणु लग जाते है और समय समय पर हाथों को अच्छी तरह से नहीं धोने के कारण ये गंदे हाथ अनेक बीमारियों का कारण बनते है । आमतौर पर शौच के बाद और खाना खाने के पहले और बाद में भी हाथों को यदि सही तरीके से न धोया जाए तो बीमारियां हमे घेर लेती है और हम समझ भी नही पाते हैं कि बीमारियों का कारण हमारे हाथों की वो गंदगी  है जो हमें दिखाई नहीं देती ।


     कार्यक्रम में लायंस क्लब उपाध्यक्ष किशोर असनानी ने बच्चों को इस अच्छी आदत को खुद में अमल लाने के साथ परिवार के अन्य सदस्यों को भी समझाने की बात कही । 


कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों द्वारा मा सरस्वती का पूजन किया गया । सरस्वती आराध्ना और अतिथि उदबोधन पश्चात् बच्चों ने हाथों को सही तरीके से धोने की तकनीक सीखी और प्रैक्टिस करके बताया ।


    कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा बच्चों को फल तथा स्कूल प्राचार्य संदीप बघेल को साबुन सेट भेंट किये गए । कार्यक्रम में योगेंद्र सिंह चावड़ा,ललित सिंह चावड़ा एवम विद्यालय परिवार की श्रीमती शबाना,श्रीमती रचना जैन,श्रीमती बोहरा, एवम श्रीमती नागर उपस्थित थी । कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य संदीप बघेल ने किया तथा आभार शिक्षक राजेश चावड़ा ने माना ।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....