माँ चामुण्डा की हरी-भरी टेकरी पर अब लगेंगे फलदार वृक्ष

देवास। माँ चामुण्डा की टेकरी पर वृहद पैमाने पर पौधारोपण के बाद पक्षियो की मधुर-मधुर आवाज को सुनने के लिए अब फलदार पौधे लगाए जायेंगे। वन संरक्षक अजय यादव ने कहा कि देवासवासी धन्य है जो यहां पहाड़ी पर माँ तुलजा भवानी-माँ चामुण्डेश्वरी विराजित है और हम सभी को आशीर्वाद दे रही है। हम सबका कर्तव्य है कि पौधो के रखरखाव बच्चो की तरह कर उनकी सुरक्षा करे। माँ चामुण्डा सेवा समिति के द्वारा फलदार पौधे लगाए जाने का सुझाव आया है। वह हम निश्चित ही पूर्ण करके हमारे वन विभाग की पूरी टीम आपके साथ-साथ मदद करेगी। वन संरक्षक अजय यादव, वन मण्डल अधिकारी पी.एन. मिश्रा, ए.के. श्रीवास्तव का एबी रोड़ स्थित वन विभाग कार्यालय में स्वागत माँ चामुण्डा सेवा समिति के शिवनारायण पाठक, उम्मेदसिंह राठौड़, दिनेश सांवलिया, रामेश्वर जलोदिया, रूपेन्द्र तिवारी, नरेन्द्र नागर, सतीष सोनी, विंकल काबडिया आदि ने चुन्नी ओढ़ाकर एवं पगड़ी व पुष्पमाला पहनाकर किया गया।  

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय