साहित्यिक सेवा के लिए सम्पादक अजय जैन 'विकल्प' सम्मानित


उज्जैन-इन्दौर(मध्यप्रदेश)। साहित्यिक-सामाजिक पत्रकारिता के लिए हिंदीभाषा डॉट कॉम के संस्थापक-सम्पादक और वरिष्ठ पत्रकार अजय जैन 'विकल्प'(इंदौर)को शब्द प्रवाह मंच(उज्जैन) द्वारा 'सम्पादक रत्न' से सम्मानित किया गया है। 2019 के अखिल भारतीय साहित्यिक पुरस्कार वितरण के इस समारोह में लोकप्रिय वेबसाइट हिंदीभाषा डॉट कॉम को मातृभाषा हिंदी की सतत श्रेष्ठ साहित्यिक सेवा के लिए यह सम्मान कालिदास अकादमी (उज्जैन) में राष्ट्रीय पुस्तक मेले के मंच से वार्षिक समारोह में कार्यक्रम अध्यक्ष मध्यप्रदेश ग्रंथ अकादमी के निदेशक डॉ. राम राजेश मिश्र,राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के सम्पादक लालित्य ललित (दिल्ली),विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ. शैलेन्द्र कुमार शर्मा,और प्रसिद्ध बाल साहित्यकार राजकुमार जैन 'राजन' (चित्तौड़गढ़) ने भेंट किया। मंच की संयोजक सम्पादक डॉ. सोनाली नरगुंदे ने बताया कि,हिंदीभाषा डॉट कॉम (www.hindibhashaa.com) द्वारा साहित्य सेवा के लिए नवोदित-कनिष्ठ-वरिष्ठ रचनाकारों को विगत मार्च 2018 से इस मंच से जोड़ कर सतत हिन्दी का प्रचार,पोस्टकार्ड अभियान,विद्यालयों में स्पर्धाएं और सम्मान करना जारी है। यहाँ राजस्थान सहित असम, महाराष्ट्र,झारखंड,दिल्ली,मध्यप्रदेश,बिहार और छत्तीसगढ़ आदि अनेक राज्यों से हर आयु के सैकड़ों रचनाकार जुड़े हुए हैं। मात्र साढ़े 19 माह में 32.75 लाख पाठकों तक पहुंच चुके इस मंच को साहित्य सेवा के अन्तर्गत पहले कनाडा और राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना संस्था से भी सम्मानित किया जा चुका है।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय