जिला स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न


 

खरगोन:-  यूडाईस एकीकृत जिला शिक्षा सूचना प्रणाली जिले में संचालित कक्षा नर्सरी से 12वीं तक शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं से 30 सितंबर तक की स्थिति में शासन के निर्धारित प्रपत्र में जानकारी का संकलन करना है। इस जानकारी को शासन की बेवसाईट (http://udiseplus.gov.in) पर आनलाईन दर्ज करवाना है। साथ ही शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन में डाइस डाटा का उपयोग कर जिले की वार्षिक कार्ययोजना का निर्माण किया जाना है। इसको लेकर शनिवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खरगोन में जिला परियोजना समन्वयक ओमप्रकाश बनड़े, शिक्षा विभाग के सहायक संचालक जैन सर की उपस्थिति में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस दौरान जिला शिक्षा केंद्र प्रोग्रामर कुंदन भावसार द्वारा समस्त विकासखंड स्रोत समन्वयक, विकासखंड अकादमिक समन्वयक, एमआयएस कार्डिनेटर, उपयंत्री, एमआरसी एवं इंजीनियर को प्रशिक्षित किया गया। डीपीसी बनडे ने कहा कि शासन की महत्वपूर्ण जानकारी में नामांकन, दिव्यांग बच्चों व शिक्षकों की जानकारी का संकलन करना है। इन जानकारियों को संकलन करने में आ रही कठिनाईयों को भी प्रशिक्षण के माध्यम से दूर किया गया। प्रशिक्षण में एपीसी ईएंडआर धन्नालाल आरसे, एपीसी मोबाईलाईजेशन अनारसिंह बंडोड,एपीसी आयईडी प्रदीप सोलंकी, जिला महिला समन्वयक  मनीषा बघेल, सहायक यंत्री किरेसिंह सोलंकी, इंजीनियर प्रवीण राणे उपस्थित रहे। आगामी दिनों में विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण में समस्त जनशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं जनशिक्षा केंद्र स्तर पर प्रशिक्षण में समस्त स्कूल के प्रधान पाठक, प्रभारी व प्राचार्य को दिया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय