प्रतिदिन 1000 भोजन के पैकेट का किया जा रहा वितरण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में न्यायाधीशगणों एवं अधिवक्ताओं द्वारा की जा रही सेवा

जिला  एवं सत्र न्यायाधीश श्री  डी के पालीवाल  वह कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पांडेय ने उत्कृष्ट एवं मानवीय सेवा कार्य की प्रशंसा


देवास / कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी को नियंत्रित करने के लिए जिले में लॉकडाउन एवं कर्फ्यू का पालन कराया जा रहा है । इस दौरान जरूरतमंदों, गरीब  एवं निसहायजनों को भोजन मिले। इसके लिए   विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं तथा स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भोजन प्रदाय किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला देवास माननीय श्री डी के पालीवाल के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास, बार एसोसिएशन के सदस्यों एवं अधिवक्ताओं द्वारा प्रतिदिन 1000 भोजन के पैकेट जरूरतमंदों को प्रदाय किए जा रहे हैं। यह पुनीत कार्य  लॉकडाउन के दिन से प्रारंभ होकर अनवरत रूप से जारी है । इस सराहनीय व प्रेरणादाई कार्य के लिए  जिला सत्र न्यायाधीश श्री डी के पालीवाल तथा कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पांडेय ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पदाधिकारियों, न्यायाधीशों, बार एसोसिऐशन के सदस्यगणों तथा अधिवक्ताओं  की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया ।



      इस दौरान कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने बुधवार को जिला न्यायालय परिसर में पहुंचकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में गरीब व  जरूरतमंदों की मदद के लिए प्रतिदिन 1000 भोजन के पैकेट वितरण कार्य के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा  कि दूसरे लोगों को भी इससे प्रेरणा लेना चाहिए तथा जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए  । उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में विभिन्न सामाजिक संगठन व स्वयंसेवी संस्थाएं गरीबों की मदद के लिए आगे आएं और जरूरतमंदों की मदद करें ।


 


      जिला  एवं सत्र न्यायाधीश माननीय श्री डीके पालीवाल ने कहा है कि वर्तमान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सम्मानीय बार एसोसिएशन के सदस्यगण, अधिवक्तागणो  द्वारा जरूरतमंदों, गरीबों, बेसहारा लोगों को प्रतिदिन 1000 भोजन के पैकेट तैयार के दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस यह कार्य लॉकडाउन के प्रारंभ होने के बाद से प्रारंभ किया गया। चूंकि अब यह लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। इसलिए यह भोजन वितरण का कार्य 03 मई तक जारी रहेगा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पालीवाल ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न संकट की इस घड़ी में मजदूरों के घरों में खाना नहीं बनते देख उन्हें प्रेरणा मिली कि संकट की इस घड़ी में इन दिहाड़ी मजदूरों की मदद की जाए और इसीलिए न्यायाधीश गणो, बार एसोसिएशन के सदस्य तथा अधिवक्ता गण इन जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए और प्रतिदिन एक हजार भोजन के पैकेट वितरित करने का निर्णय लिया । उन्होंने बताया कि लॉक डाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ने से अब यह मदद आगे भी जारी रहेगी और प्रतिदिन 1000 भोजन के पैकेट वितरित किए जाएंगे । जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री डी के पालीवाल ने इस पुनीत कार्य के लिए लॉक डाउन के प्रारंभ में  भी ₹40हजार  सहयोग राशि प्रदान की  थी और आज पुनः लॉक डाउन की अवधि बढ़ने पर  ₹40 हजार सहयोग राशि के रूप में मौके पर ही प्रदान किए। बार एसोसिएशन इन 1000 भोजन पैकेट में से 100 पैकेट मजदूरों को तथा शेष 900 पैकेट नगर निगम को जरूरतमंदों को वितरण हेतु प्रदान कर रहा है। इस अवसर पर  न्यायधीश गण, एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व अधिवक्ता गण मौजूद थे ।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?