पंचायत वाटिका में पुण्य तिथि  में रक्तदान शिविर का आयोजन


जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद के सौजन्य से गांव डींग की पंचायत वाटिका में स्वर्गीय खड़क सिंह नंबरदार  बोहरे जी की पुण्य तिथि  में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।थेलिसिमिया ग्रस्त बच्चों के लिए रोटरी क्लब के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।  शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि डिप्टी सीएमओ डॉक्टर संजीव भगत बीके अस्पताल ने  अपने कर कमलों से  रिबन काटकर किया ।कार्यक्रम के मुख्य संयोजक संस्था के महासचिव सुभाष गहलोत की देखरेख में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।सुभाष गहलोत ने बताया कि शिविर में 80 लोग आए जिनका परीक्षण के बाद 50 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के अध्यक्ष संत सिंह  हुड्डा ने बताया कि संस्था हर वर्ष ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में रक्तदान शिविर का आयोजन करती है ।



रक्तदान से बड़ा पुण्य कार्य कोई नहीं है। रक्तदान महादान है ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि डिप्टी सीएमओ डॉक्टर संजीव भगत,थेलिसिमिया महासचिव रविन्द्र डूडेजा  , संस्था के अध्यक्ष संत सिंह हुड्डा ,संस्था के महासचिव सुभाष गहलोत, संस्था  मुख्य सचिव सुन्दर तेवतिया,  सचिव सुरेंद्र बांकुरा , सुनील चौधरी ,सुधीर गौतम ,बच्चू सिंह मलिक ,विपिन हुड्डा ,विनय चौधरी, समाजसेवी विष्णु मलिक ,जयप्रकाश ,राकेश त्यागी ,पीयूष गौतम ,सरपंच विक्रम नंबरदार, दीपक डागर ,विनोद गहलोत, देबू गहलोत ,रणसिंह, विक्की ,जितेंद्र ,समाजसेवी संदीप रावत ,अमर सिंह दलाल विशेष रूप से मौजूद थे। 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय