सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र बरोठा की कोरोना महामारी से लॉक में उत्कृष्ठ सेवाएं जारी


बरोठा/देवास। सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र बरोठा द्वारा लगातार कोरोना महामारी मे अपनी पूर्ण सेवाएं दे रहा है। विकासखंड बीएमओ डॉ राजेश चौधरी ने बताया कि हमनें 18 मई तक 1250 लोगों को सफलतापूर्व क्वारेंटाइन किया था। विकासखंड बरोठा के तहत क्षिप्रा तथा लौहारपिपल्या के एक-एक मरीज जो कि पूर्व में कोरोना संक्रमित पाये गए थे, वे भी अब पूर्ण रुप से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। डॉ राजेश चौधरी के द्वारा अपनी टीम के माध्यम से प्रतिदिन क्षेत्र का भ्रमण व्यापक स्तर पर किया जाता है। किसी भी स्थिति में क्षेत्र में इस महामारी का असर न हो इसलिए पूर्ण निष्ठा से अपनी टीम के साथ लगातार क्षेत्र का भ्रमण जारी रहता है। सर्दी, खांसी, बुखार आदि लक्षणों के संबंध में क्षेत्र के लोगों को तो जागरुक किया जा रहा है ही साथ ही बाहर से आये लोगों को भी होम क्वारेंटाइन करने की सलाह के साथ-साथ मार्गदर्शित किया जाता है।


देवास में अर्गस गार्डन पर महाराष्ट्र और गुजरात से आये मजदुरों और लोगों को सैनेटाइज, क्वारेंटाइन और कई कठिन शब्दों के साथ बेहतर जानकारी देकर उनका मार्गदर्शन डॉ चौधरी की टीम द्वारा किया जाता रहा है। सामुदायिक केन्द्र बरोठा के कर्मचारी पिछले दो माह से किसी छूट्टी पर नही गये हैं। बीएमओ डॉ राजेश चौधरी के निर्देश पर टीम बनाकर डॉ. संजीव पाटीदार, डॉ धर्मेन्द्र चौधरी, डॉ प्रीति पाटीदार, डॉ आशीष आर्य , डॉ सुशीला वर्मा, डॉ गुलरीन आनंद, डॉ सन्धु आर्य आदि सभी टीम ने अपने-अपने सेक्टरों में उत्कृष्ठ सेवाओं से कार्य किया है। इन्हीं में से डॉ प्रीति ने अपने 9 माह के बच्चे को लेकर वैश्विक महामारी में सावधानीपूर्वक इस युध्द में दोतरफा भूमिका के साथ कार्य किया है। वहीं स्टाफ के दो कर्मचारियों ने तो गर्भावस्था तक में अपनी सेवाएं जारी रखी। वहीं कोरोना से युध्द में डॉ आशीष आर्य पिछले दो माह से अपने परिवार से दूर हैं और स्वयं भोजन बनाकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सामुदायिक केन्द्र बरोठा की टीम की एकजुटता के कारण ही क्षेत्र में भ्रमण बेहतर व्यवस्था बनाने में ध्यान दे रहे हैं। वहीं पूरी टीम ने लोगों से आग्रह किया है कि आप लोगों की सुरक्षा के लिए हम सभी क्षेत्र में सक्रियता से हैं। सभी जनता से निवेदन है कि घर में रहें, सुरक्षित रहें और लॉकडाउन का पालन करें। यदि कहीं बाहर जाना हो तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें और स्वयं को अन्य से बचाने के लिए मास्क तथा सैनेटाइजर आदि का प्रयोग करें। इन सभी कार्यो में डॉ संजीव पाटीदार का विशेष सहयोग रहा। 


 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय