शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने एवं जाति सूचक गालिया देने वाले आरोपियो को न्यायालय ने भेजा जेल


गुना। मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि फरियादी प्रमोद अहिरवार पुत्र सोमालाल अहिरवार ने रिपोर्ट लेख करायी कि मैं ग्राम पंचायत गुलवाड़ा  में सचिव पद पर पदस्थ हूं दिनांक 05/05/2020 को मेरे द्वारा शासन द्वारा निर्देशित कृषको को मंडी कूपन बाटा जा रहा था तकरीबन समय 4:30 बजे पर ग्राम के मुरारी पिता रामचरण मीना, राजू पिता कन्हैयालाल मीना, राहुल पिता गुड्डू मीना, रामेश्वर पिता रमेश मीना  यह चारों सरपंच महोदय के घर पर मंडी कूपन लेने आए जो नियमानुसार मेरे द्वारा इनको दे दिए गए उसके उपरांत है मुझसे जबरदस्ती 4-4 कूपन अलग से मागने लगे मैंने कूपन देने से मना किया तो चारों लोग मुझे जातिसूचक गाली देने लगे एवं घर से बाहर जाने पर रास्ते में मारने की धमकी दी तथा मेरे साथ मारपीट करने लगे जिसके कारण मेरे सिर व  हाथ में चोट आई तथा इसी बीच मुकेश पिता नारायण, गिर्राज पिता नारायण के द्वारा बीच-बचाव किया तो उनको भी मारा पीटा गया जिससे उन दोनों को चोट आई इसके उपरांत उक्त व्यक्तियों द्वारा मंडी कूपन लगभग 20 धनिया एवं 15 कूपन अन्य वाले फाड़े गये तथा मारपीट करते समय इनके द्वारा हमारे कपड़े फाड़ दिए गए जिसके कारण शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न हुई जाते समय गालियां देते गए एवं घर से बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी दी गई उक्त रिपोर्ट पर से थाना कुंभराज द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय