1 लाख से अधिक तुलसा जी के पौधों का निः शुल्क वितरण, आजीवन तुलसी पौधे निशुल्क देने का संकल्प लिया  


बडवाह, सुनील नामदेव | - दिन प्रतिदिन बिगड़ रहे पर्यावरण एवं प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए पौधरोपण करना अति आवश्यक है। पौधरोपण में हर व्यक्ति की भागीदारी होनी चाहिए। पौधों को बचाने व उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हम सभी को लेनी होगी तभी रोपित किए गए पौधे सुरक्षित रहेंगे और वृक्ष का रूप धारण करेंगे।ऐसा संकल्प माँ नर्मदा के उत्तर तट पर स्थित परम पूज्यनीय  स्वामी करपात्री जी के पावन आश्रम में माँ कल्याणी माई ने आशीर्वचन दिए।


1 लाख से अधिक तुलसा जी के पौधों का निः शुल्क वितरण किया चुका है


लक्ष्मण काग ने कहाकि जीवनदायिनी माँ नर्मदा की कृपा से ,संतजनों के आशीर्वाद से एवं पूर्वजो की प्रेरणा से तुलसाजी  के पौधों के वितरण का कार्य आरंभ किया है।जो विगत 15 वर्षों से अनवरत  चल रहा हैइन 15 वर्षों में  करीब 1 लाख से अधिक तुलसा जी के पौधों का निः शुल्क वितरण किया चुका है
अब संकल्प को आजीवन चलाने का व्रत धारण किया।सोमवार को हरियाली अमावश्या के पावन हिन्दू पर्व के अवसर पर माँ नर्मदा के उत्तर तट पर स्थित परम पूज्यनीय  स्वामी करपात्री जी के पावन आश्रम से, माँ कल्याणी माई का आशीर्वाद प्राप्त कर इष्ट जानो के साथ वृक्षारोपण करके आजीवन तुलसाजी के पौधों के वितरण किया।


4 वर्षो में सवा लाख पोधो का संकल्प धारण किया
लक्ष्मण काग ने बताया कि पूर्वजो की प्रेरणा से तुलसाजी के पौधों के वितरण का कार्य आरंभ किया है।जो विगत 15 वर्षों से अनवरत  चल रहा है।इन 15 वर्षों में  करीब 1 लाख से अधिक तुलसा जी के पौधों का निः शुल्क वितरण किया चुके है।अब यही संकल्प को विगत  4 वर्षो में सवा लाख पोधो का संकल्प धारण किया हैं।जीवनदायी माँ नर्मदा हमे इस संकल्प को पूरा करने का साहस प्रदान करे।


आजीवन तुलसी पौधे निशुल्क देने का संकल्प लिया   



भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपालसिंह तोमर परमजीतसिंह राजपाल ने कहाकि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम कर रही तिरुपति नर्सरी के संचालक हरिसिंह काग लक्ष्मण काग ने लोगो को तुलसी के पौधे नि:शुल्क बांटने का संकल्प लिया है, उन्होंने बताया कि कोरोना काल में तुलसी का काढ़ा प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के काम आता है। सभी को अपने घरों में तुलसी का गुणकारी पौधा अवश्य रोपित करना चाहिए।इस मौके पर प्रभात उपाध्याय अशोक तिवारी सुरेंद्र पण्ड्या रोमेश विजयवर्गीय गुलबीरसिंह भाटिया मिड्डू भैय्या विजय महाजन प्रवीण दुबे प्रवीण श्रीमाली राजेन्द्र सोनी सन खंडेलवाल राकेश चौहान रवि एरन चेतन साहू विशाल वर्मा पप्पू बड्सरे लाखन गडगौती समय अम्बिया दीपक ठाकुर रशीद जोया सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय