पुलिसकर्मी द्वारा मारपीट करने पर  लोगों ने  सोपा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  को सौंपा ज्ञापन 


लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव कर प्रदर्शन किया और उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की


------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


उज्जैन। 4 दिन पहले पाटपाला में अपनी आयशर से एक गाय को टक्कर मारकर भागे ड्राइवर के साथ की गई लाइव मारपीट के मामले में नया मोड़ आ गया है। मामले में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर सवाल उठ रहे हैं। सोमवार को इसी को लेकर शंकरपुर में रहने वाले बंजारा समाज के लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव कर प्रदर्शन किया और उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जिन्होंने कथित तौर बंजारा समाज के उन लोगों को भी इस मामले में आरोपी बनाकर प्रकरण दर्ज कर दिया और मारपीट की। हालांकि एडिशनल एसपी रुपेश द्विवेदी ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।



यहां आपको बाद बता दें कि घटना 16 जुलाई की है जब पाटपाला में एक आयशर के चालक ने तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए गाय को टक्कर मार दी थी जिससे गाय की मौके पर ही मौत हो गई थी।इस बीच आयशर चालक अपनी गाड़ी लेकर मौके से भाग गया था। हादसे में गाय की मौत होने पर गुस्साए बंजारा समाज के लोगों ने आयशर चालक का पीछा किया था और हरि फाटक ओवर ब्रिज के समीप उसकी पिटाई की थी। इस दौरान आयशर चालक ने भी अपने दोस्तों को बुला लिया था जिससे यहां दोनों गुटों के बीच विवाद की स्थिति बन गई थी और दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई थी।



सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची नीललंगा पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने लाकर बिठा दिया था। बाद में जब इस बात की जानकारी बंजारा समाज के सोनू कछावा को लगी तो वह रात में थाने पहुंचे और पुलिस से सवाल जवाब करने लगे। इस बात को लेकर पुलिस ने उन्हें भी थाने में बैठा दिया और उनके साथ भी कथित तौर पर मारपीट की। इसी को लेकर सोनू कछावा और बंजारा समाज विरोध कर रहा है उनका कहना है आयशर चालक ने गाय को टक्कर मारी थी जिससे गाय की मौत हुई थी। उसको का पीछा करते हुए वे हरिफाटक पहुंचे थे तो आयशर संचालक ने अपने दोस्तों को बुलाकर उनके साथ विवाद कर मारपीट की। हैरानी इस बात की है कि पुलिस ने उल्टे उन लोगों पर ही मुकदमा दर्ज कर लिया जबकि कार्रवाई आयशर चालक पर होनी थी। बंजारा समाज के लोगों ने सोनू कछावा के साथ मारपीट करने वाले पुलिस आरक्षक दिग्विजय सिंह पियूष मिश्रा और राहुल कुशवाह  के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है। हालांकि एडिशनल एसपी ने साफ कर दिया मामले की जांच होगी इसके बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी। 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय