थाना प्रभारी के कक्ष में, कौन सा ठेकेदार दिखा रहा है जिम्मेदारों को ‘‘ठेंगा’’ ! 


कोतवाली पुलिस को मिली सफलता, ढाबो पर अवैध शराब का परिवहन करने जा रही बोलेरो वाहन चढ़ा पुलिस के हत्थे.. देशी शराब की 10 पेटी सहित 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार.



Dewas, Rahul Parmar:
नवागत पुलिस कप्तान ने देवास में ज्वाइन करते ही ‘अवैध’ लगने वाले हर काम पर रोक की बात कही थी , लेकिन यह क्या पुलिस की अवैध शराब परिवहन पर कार्रवाई के बाद संबंधित ठेकेदार ने कार्रवाई पर ठेंगा दिखा दिया । 


ठेकेदार का रसूख इतना था कि थाना प्रभारी के केबिन में मीडिया और पुलिस को उसने खुली चुनौती दे डाली।  


दरअसल कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि गजरा गियर्स लॉयन होटल पर स्थित शासकीय शराब की दुकान से बोलेरो वाहन में भरकर शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर गजरा गियर्स चौराहे के पास से बोलेरो एमपी 13 सीए 7567 को रोका और तलाशी ली तो उसके अंदर से 10 पेटी देशी शराब रखी मिली। वाहन में बैठे चालक प्रेम सिंह पिता दूल्हेसिंह सोलंकी निवासी विजयपुर थाना विजयागंज मंडी और मनीष पिता कमलेश राय निवासी मेवातीपुरा जिला सीहोर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया । जानकारी अनुसार दोनों आरोपी अवैध शराब को होटलों और ढाबों पर सप्लाई करने के लिए जा रहे थे। दोनों शराब ठेकेदार के कर्मचारी बताए जा रहे है। शराब की पेटियों से भरी गाड़ी पुलिस जब्त कर थाना कोतवाली ले आई जहां गाड़ी को छुड़ाने के लिए काफी रस्साकसी की गई। लेकिन मामला मिडिया में आने के बाद ठेकेदार की दाल नही गल पाई ।आखिर पुलिस ने दारु सहित बोलेरो वाहन को जब्त कर आबकारी एक्ट 34/2 में प्रकरण दर्ज किया । 


कार्रवाई के बाद शराब से जुडे़ लोग थाना प्रभारी कोतवाली के कक्ष में मिले जहां मिडिया के सामने आने के बाद कार्रवाई पर विजय का चिन्ह हाथों से तो दिखाया ही साथ ही जिम्मेदारों को ठेंगा भी दिखाया। 
कहीं यह ठेंगा पुलिस की कार्रवाई पर तो नही दिखाया जा रहा था। अब देखना होगा कि पुलिस इस ठेंगे को किस प्रकार से लेती है ? क्या देवास पुलिस खुलेआम हो रहे इन अवैध धंधों पर लगाम लगा पायेगी या फिर अवैध कार्य करने वाले लोग इसी प्रकार जिम्मेदारों को ठेंगा दिखाते रहेंगे। 



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय