माताजी टेकरी की साफ-सफाई व्यवस्था का आयुक्त द्वारा निरीक्षण, सार्वजनकि स्थानो पर थुकने पर निरंतर चालानी कार्यवाही

देवास/ माताजी टेकरी पर नगर निगम द्वारा की जा रही साफ-सफाई व्यवस्थाओ का निरीक्षण नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा किया जाकर साफ-सफाई व्यवस्था को ओर अधिक चाक चौबंद रखने हेतु निगम के संबंधित अधिकारियो को निर्देश मौके पर ही दिये गये। इसी प्रकार आयुक्त द्वारा माताजी टेकरी पर उपलब्ध स्थानो मे वृह्द स्तर पर पौधारोण कर टेकरी को हरा भरा बनाने के निर्देश भी मौके पर ही दिये गये। आयुक्त के साथ निगम प्रभारी सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।



बिना मास्क के राहगीरो, सोशल डिस्टेंसिग का पालन नही करने, सार्वजनकि स्थानो पर थुकने पर निरंतर चालानी कार्यवाही
शहर मे बिना मास्क के निकलने वाले राहगीरो पर नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशन मे निरंतर रूप से चालानी कार्यवाही कर बिना मास्क के शहर मे नही निकलने की समझाईश भी निगम की टीम द्वारा दी जा रही है तथा सोशल डिस्टेंसिग का पालन नही करने तथा सार्वजनिक स्थानो पर थुकने पर निरंतर चालानी कार्यवाही की जा रही है। जिसके अन्तर्गत गत तीन दिवसो मे 205 चालानी कार्यवाही करते हुये राशि 31550 की चालानी कार्यवाही निगम द्वारा की गई । इसी कडी मे शहर की सामाजिक संस्थाओ, दानदाताओ द्वारा शहर मे बिना मास्क के राहगीरो को मास्क उपलब्ध कराने हेतु राजेश गुप्ता (संतुष्टी रेस्टोरेंट) द्वारा 800, देवास सेवा समिती द्वारा 550, कपडा व्यापारी एसोसिएशन द्वारा 500, धर्मेन्द्रसिह बैस द्वारा 500, किराना व्यापारी एसोसिएशन द्वारा 500, मेडिकल एसोसिएशन द्वारा 100 राबीन हुड द्वारा 100, मास्क निगम को उपलब्ध कराये गये। जिनका वितरण निगम की टीम द्वारा बिना मास्क के राहगीरो को किया जा रहा है।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!