भारतीय किसान संघ (म.प्र.) द्वारा सौंपा गया ज्ञापन, किसानों की समस्याओं के निराकरण की मांग की गई


सोनकच्छ, विजेंद्र नागर, 9111148214


 भारतीय किसान संघ मध्य प्रदेश (मालवा प्रांत)तहसील सोनकच्छ में 15 सितंबर मंगलवार को अनुविभागीय अधिकारी सोनकच्छ को माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रदेश में किसानों के समक्ष आ रही समस्याओं का आकलन कर निराकरण की मांग की गई | केंद्र सरकार द्वारा घोषित एक लाख  करोड रुपए के केंद्रीय अवसंरचना कोष का उपयोग प्रदेश के किसानों को मिल सके इसके लिए प्रत्येक तहसील स्तर पर समन्वयक तथा प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए ऐसी मांग भारतीय किसान संघ द्वारा की गई | 



 मुख्य रूप से प्याज का निर्यात चालू किया जाये,  मक्का एवं तेल की समर्थन मूल्य पर खरीदी, अतिवृष्टि अफलन  एवं वायरस के कारण होने वाले नुकसान की भरपाई,  सभी फसलों के समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाए, किसानों को तत्काल कृषि लोन देने की प्रक्रिया, आदि समस्याओं का विवरण किसान संघ के द्वारा ज्ञापन में किया गया एवं उचित निराकरण की मांग की गई|
  
 उक्त ज्ञापन देते समय जिला उपाध्यक्ष भंवर सिंह सेंधव, तहसील अध्यक्ष कैलाश जी भार्गव, तहसील प्रभारी बहादुर सिंह राजपूत, ग्राम समिति अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह ठाकुर, तहसील मंत्री तहसील सेंधव, बहादुर सिंह देवकरण सिँह, सुशील नाहर,  लाखन सिंह आदि उपस्थित थे |



 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय