घरेलू गैस के दाम 25 रुपए बढ़े, 822 का हुआ घरेलू सिलेंडर ? बस के किराये में भी बढ़ोतरी ?



सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार को घरेलू गैस के दाम फिर बढ़ा दिए हैं। प्रति सिलेंडर 25 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इंदौर में 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत 822 रुपए हो गई है। दाम बढ़ाने के बाद भी सब्सिडी राशि में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

बढ़े दाम 25 फरवरी से ही लागू हो गए हैं। यह बढ़ोतरी उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों समेत सब्सिडी और गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर पर समान रूप से लागू होगी। फरवरी माह में यह तीसरी बढ़ोतरी है जबकि दिसंबर के बाद से यह 150 रुपए महंगा हुआ है। तेल कंपनियों ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ते दामों के बीच मांग की पूर्ति करने के लिए गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए हैं।

मुंबई, जयपुर सहित सभी रूट पर किराया 100 रु. तक बढ़ा

इंदौर से पुणे, मुंबई, शिर्डी, नागपुर, हैदराबाद, जयपुर, दिल्ली सहित अन्य सभी रूटों का सफर महंगा हो गया। डीजल के दाम में हो रही लगातार बढ़ोतरी के बाद वीडियो कोच बस ऑपरेटर एसोसिएशन ने किराया बढ़ा दिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण गुप्ता और सचिव हरि दुबे के अनुसार सभी रूटों पर मिनिमम किराया 100 रुपए बढ़ा दिया है। नई किराया सूची गुरुवार से लागू हो गई।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग