शहीद भगत सिंह,राजगुरु, सुखदेव की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन



देवास।  समाज सेवी संस्था राष्ट्रीय युवा योजना इकाई देवास,एवं निफा देवास के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय रेड क्रास देवास के सहयोग से  शासकीय जिला चिकित्सालय में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया । जिला समन्वयक अक्षय जोशी ने बताया कि नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम आर्टिस्ट एक्टिविट्स द्वारा संवेदना एक छोटी सी पहल तहत देश भर में 1500 के लगभग शिविर आयोजित किये जिसमे 90000 हजार रक्त दानकर वल्र्ड रिकार्ड बनाने का प्रयास किया जा रहा । शिविर का शुभारंभ मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एमपी शर्मा, सिविल सर्जन डॉ अतुल बिडवई, भारतीय रेडक्रास सोसाइटी देवास सचिव डॉ के.के. धुत, आरएओ डॉ गोसर , निशा यादव, भारतीय रेडक्रास सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्य एम के नागर, आय एम अध्यक्ष डॉ योगेश वालिम्बे एवं आर सी पालीवाल भारतीय रेडक्रास सोसाइटी बीआरओ जय सिंह सेंधव, गिरिराज चौहान, सहायक मुकेश शर्मा द्वारा किया गया  तथा रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । 





महिला दल प्रभारी पूजा जोशी ने बताया कि शिविर में स्वयंसेवको ने रक्तदान कर अधिक से अधिक रक्तदान करने और कराने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्वंयसेवक गोविंद राठौर ,दीपक जाट, विकास बोरगोदिया, योगिता नागर, मंगलेश, रोहित गोहर, विनायक तिवारी,लखन मालवीय,संजू परिहार, शुभम बडवाया,लखन राठौर ने रक्त दान किया। उक्त जानकारी स्वयंसेवक मनीष यादव ने दी।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय