जागरूक समाज सेवी नर्मदे युवा सेना की टीम ने मदद पहुचाने का बीड़ा उठाया !



कोरोना महामारी की भयावह स्थिति को देखते हुए सरकार ने जनता कर्फ़्यू की घोषणा की है जिससे गरीब लोगों को जीवनयापन करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इसी को ध्यान में रखते हुए जागरूक समाज सेवी नर्मदे युवा सेना की टीम ने मदद पहुचाने का बीड़ा उठाया है। नर्मदे युवा सेना की टीम गरीब बस्तियो में जाकर जरूरत मद लोगों को निःशुल्क राशन वितरण कर रही है।

नर्मदे युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में नर्मदे युवा सेना सदैव समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका में रहती है फिर चाहे वह कोविड-19 से बचाओ,चाहे निःशुल्क मास्क वितरण हो या किसी गरीब की मदद करना हो ।

पिछले वर्षानुसार इस वर्ष भी लॉकडाउन की विषम परिस्थितियों में नर्मदे युवा सेना गरीब व जरूरत मंद परिवारों की मदद के लिए आगे आयी है, नर्मदे युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल  प्रवक्ता सोनू सोनोने और पूरी टीम द्वारा अपेक्स हॉस्पिटल,11 स्टार ग्राउंड,न्यू चिल्ड्रन होम के सामने एवं अन्य स्थानों पर जाकर गरीब और जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया गया ।

 न.यु.से. के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता में बताया कि  लॉकडाउन में जो लोग रोज कमाकर रोज खाते थे आज उनके पास भोजन के लिए कुछ नही है छोटे बच्चे भूखे सोने पर विवश है ऐसी बिषम स्थिति में नर्मदे युवा सेना ने इस बात का बेड़ा उठाया है, और आज से इस अभियान की शुरुआत की जा रही है और यह अभियान सतत जारी रहेगा,  

इस अवसर पर नर्मदे युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल जी, प्रवक्ता सोनू सोनोने जी, रोशनी ठाकुर, डॉली सोनी ,प्रदेश आईटी सेल संयोजक अखिलेश सिंह तंवर, मीडिया प्रभारी गौतम शर्मा , मोनु सोनोने, सूरज सांगते,नितिन सोनी आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय