अज्ञात वाहन की टक्कर से वानर की मौत ! युवा हिंदुत्व संगठन ने किया अंतिम संस्कार ...
देवास। भोपाल रोड ग्राम खटाम्बा में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक वानर की मौत हो गई। युवा हिंदुत्व संगठन के कार्यकर्ताओं ने विधि विधान के साथ वानर का अंतिम संस्कार किया। युवा राजपूताना संगठन जिलाध्यक्ष देवेन्द्रसिंह खटाम्बा ने बताया कि शनिवार को क्षिप्रा में वानर की अस्थियों का विसर्जन किया जाएगा। देवेन्द्रसिंह ने आग्रह किया है कि अगर किसी पशु पक्षी की इस प्रकार की मौत हो जाती है तो उसका अंतिम संस्कार करना भी पुण्य का काम है। इस अवसर पर अभयसिंह पटेल, उमेश गुर्जर, हनिसिंह, संदीप धाकड, अजय भोले, सूरज बन्ना आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment