श्री सिध्दि विनायक का प्रतिदिन हो रहा आकर्षक श्रृंगार...दूर-दूर से आस्था लेकर पहुच रहे भक्तजन...!

  • नेवरी में गणेश उत्सव की धूम
  • प्राचीन सिध्दि विनायक का प्रतिदिन हो रहा आकर्षण श्रृंगार
  • दूर-दूर से आस्था लेकर पहुच रहे भक्त जन
  • मनोकामना पूर्ण होने पर कर रहे लड्डूओ से तुलादान
  • समिति सदस्य मोतीलाल पाटीदार का किया तुलादान
  • आरती के बाद दिखाई जा रही आकर्षक झांकी




ठा. सुरेश कछावा

नेवरी। ग्राम नेवरी में गणेशोत्सव पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। गांव में स्थित स्थित प्राचीन श्री सिध्दि विनायक गणेश मंदिर पर गणेश उत्सव के पांचवे दिन मंगलवार को पंडित पंकज मोदी द्वारा भगवान गणेश का आकर्षक श्रंगार किया। भक्त जनों द्वारा भगवान गणेश के दर्शन कर सुख- समृद्धि की कामना कि गई। गजानंद मित्र मंडल समिति के सदस्य मोतीलाल पाटीदार कोरोना कि चपेट में आ गए थे। घर के सदस्यों ने सिध्दि विनायक से प्राथना कर स्वास्थ्य होने की कामना की गई थी। सह कुशल स्वास्थ्य होने पर सिध्दि विनायक मंदिर पर मोतीलाल पाटीदार का तुलादान किया गया। 

इस मौके पर समिति सदस्य मौजूद रहे। इसके पश्चात शंख, डोल, बाजे के साथ महा आरती कि गई। महा आरती में सैकडो़ भक्त जनों ने सिध्दी विनायक के दर्शन किए। सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इसके बाद रात्री दस बजे गजानंद मित्र मंडल समिति द्वारा गणेश चौक में आकर्षक झांकियां दिखाई गई। जिसे देखने के लिए भक्त जनों का तांता लगा रहा। 


( वीडियो खबरों को सीधे अपने मोबाइल पर पाने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके हमारे चैनल को सब्स्क्राइब करें ताकि वीडियो न्यूज सीधे आपके मोबाइल पर प्राप्त हो सके।)

https://www.youtube.com/channel/UC6WAT3GzYnZNzCe1algPiMA 


                      






Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?