गणेशोत्सव की तैयारियां शुरू, प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे कलाकार.....

 गणेशोत्सव की तैयारियां शुरू, प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे कलाकार....



देवास। हिंदू धर्म की आस्था का प्रतीक गणेश उत्सव का शुभारंभ आगामी 10 सितंबर से होने जा रहा है। गणेशोत्सव पर्व के चलते मूर्तिकार गणपति की मूर्तियों को आकार देने में जुटे हैं। इस साल कोरोना वायरस की लहर के खतरे को देखते हुए बड़ी मूर्तियां की जगह फिलहाल छोटी मूर्तियों को आकार देने के साथ ही अंतिम रूप देने में मूर्तिकार लगे हैं। 

लखन कुशवाह ने बताया कि रेल्वे स्टेशन रोड़ स्थित गीता भवन में कलकत्ता के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रिद्धी-सिद्धी के दाता श्री गणेश एवं माँ दुर्गा की मिट्टी से बनी आकर्षक प्रतिमाएं तैयार की जा रही है। मूर्तिकार संतोष पाल अपने अन्य साथियों के साथ इस मूर्ति निर्माण में लगे हुए है। श्री गणेश की प्रतिमाएं लगभग बनकर तैयार हो चुकी है। कलाकारों द्वारा 3 फीट से 9 फीट तक की प्रतिमाए बनाई गई है। गणेश उत्सव समितियों के ऑर्डर अनुसार मूर्तिया तैयार की गई है। वर्तमान में 5 से 7 फीट तक की प्रतिमाओं की मांग ज्यादा है, इस बार भगवान गणेश की सांचे में विविध स्वरूप की मूर्तियां तैयार की गई है।

 इस शैली की मूर्तियों में गणेश भगवान चूहे, गरुण, मोर, पर्वत और कोई आसन लगाए बैठे हैं, देखने में मूर्तियां अधिक आकर्षक लगती है। 

मूर्तिकार ने बताया कि नवरात्रि पर्व को दृष्टिगत रखते हुए दुर्गा जी की आकर्षक प्रतिमाएं भी तैयार की जा रही है। श्री गणेश की प्रतिमाएं लगभग बनकर तैयार हो चुकी है और अब दुर्गा प्रतिमाएं तैयार की जा रही है। कलाकार पाल ने बताया कि हमारे द्वारा सिर्फ मिट्टी की मूर्तियां तैयार की गई है। मूर्तियों को रंगने के लिए भी प्राकृतिक रंगों का ही उपयोग करते हैं, जिसके कारण उनके द्वारा बनाई गई मूर्तियां पानी में आसानी से घुल जाती है और पर्यावरण को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचता है।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?