मालवा निमाड़ के प्रसिद्ध संत श्री सिंगाजी महाराज का लोक उत्सव 20 अक्टूबर को








 
देवास। मालवा निमाड़ के प्रसिद्ध संत श्री सिंगाजी महाराज पंथ के संत श्री 1008 खूबचन्द्र महाराज की कर्मभूमि तथा संत श्री कुंवर महाराज की जन्म स्थली ग्राम रंधनखेडी तहसील टोंकखुर्द में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दिनांक 20 अक्टूबर को लोकोत्सव मनाया जायेगा। कार्यक्रम में प्रात: 10 बजे ग्राम तथा अन्य मन्नत कर्ता द्वारा निशान चढाया जाता है, जिनका पूजन कर निर्गुणी भजन कीर्तन करते हुए संध्या 5 बजे समाधि स्थल पर निशान चढ़ाया जाता है एंव आरती पश्चात प्रसाद वितरण किया जाता है। समाधि स्थल के संबंध में आश्रम के महंत एंव पुजारी रणछोड़ लाल पटेल ने बताया कि यह समाधि स्थल करीब 250 से 300 वर्ष पुराना है। यहाँ पर सर्पदंश बाहरी बाधा एवं अन्य इच्छित मन्नत पूर्ण केवल समाधि स्थल पर परिक्रमा मात्र से ठीक हो जाती है। मन्नत कर्ता अपनी श्रद्धा अनुसार प्रसाद में गुड़, शकर, नारियल एवं तुलादान तथा शक्ति अनुसार समाधि स्थल पर निर्माण में सामग्री एंव नगदी राशि भी दान में देते है। इस उत्सव में क्षेत्र तथा आसपास के लोगों की मन्नत पूरी होने पर भक्त एंव श्रद्धालु हजारों की संख्या में उपस्थित होकर भजन कीर्तन एंव प्रसादी का लाभ उठाते है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग