बाइक पर मामा-भानजा जा रहे थे पीथमपुर, अज्ञात वाहन ने पीछे से मारी टक्कर........

 

हादसे में मामा की हुई मौत, भानजा घायल, जिला अस्पताल में उपचारत 



देवास। इंदौर रोड़ शिप्रा के समीप आज सुबह हुए सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश पिता गोरधन पांचाल उम्र 42 वर्ष निवासी कानकुंड अपने भानजे अजय पिता दिनेश उम्र 21 निवासी कानकुंड के साथ आज सुबह अपने दो पहिया वाहन से पीथमपुर जा रहे थे, तभी शिप्रा के समीप एक अज्ञात वाहन ने पीछे से दोनों को टक्कर मार दी जिससे राजेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दिनेश को घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया।



 बताया गया है कि राजेश 20 वर्षों से पीथमपुर स्थित एक रेल के पार्टस बनाने वाले फैक्ट्री में काम करता था उसके साथ ही कुछ वर्षों से उसका भानजा अजय भी काम करने लगा था दोनों किराए के मकान में पीथमपुर में ही रहते थे। एक दिन पहले गांव कानकुंड किसी कार्य के लिए पहुंचे थे। आज सुबह 7 बजे कानकुंड गांव से पीथमपुर के लिए निकले थे तभी शिप्रा के समीप यह हादसा हो गया। वहीं घायल अजय को जिला का चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती किया गया है, साथ ही मृतक राजेश का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है, मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है व जांच कर रही है। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया