केयर इंडिया महिला एवं पानी परियोजना के अंतर्गत इंटरफेस मीटिंग का किया आयोजन, ग्रामीणों को शासन की योजनाओं से कराया अवगत INTERFACE MEETING WOMEN + WATER PROJECT



भारत सागर न्यूज, देवास। केयर इंडिया ( महिला एवं पानी परियोजना ) द्वारा लक्ष्मण नगर स्थित सरस्वती ज्ञानपीठ विद्यालय में हर बार की तरह इस बार भी पेस प्रशिक्षार्थी में से चयनित मेल और पेस चेम्पियन ग्रामीणों की इंटरफेस मीटिंग का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय देवास से DCM ओमप्रकाश मालवीय, DIO डॉ सुनील तिवारी, कृषि विकास केंद्र देवास से ए के दीक्षित, मनीष , खादी ग्राम उद्योग से दिनेश श्रीवास  एनआरएलएम से  विशेष अतिथि पीएचई से श्रीमती सुनीता जेन,  श्रीमती रश्मि रोकड़े, श्रीमती कमला जादोन,   महिला बाल विकास से श्रीमती सोभा चौधरी परियोजना अधिकारी, श्रीमती सिमा चौहान, सुपरवाइजर श्रीमती बिंदिया शर्मा, चौहान कार्ड संस्था से जितेंद्र राठौर उपस्थित थे। 




 


   

अतिथियों ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । अतिथियों का स्वागत पुष्प मालाओं द्वारा किया गया । कार्यक्रम में देवास एवं टोंकखुर्द ब्लाक के लगभग 40 से 50 अलग अलग गांव से आए केयर के पेस चैम्पियन एवं मेल चैम्पियन प्रशिक्षणार्थी का  तिलक लगाकर स्वागत किया गया । उपस्थित अधिकारियों  ने अपने अपने विभाग की मुख्य शासन की योजनाओं से उपस्थितजनों को अवगत कराया तथा महिला शक्तिकरण,स्वास्थ्य सेवाओं,जल संरक्षण , स्वच्छता , वित्तीय साक्षरता आदि पर विस्तार से चर्चा कर प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया । प्रशिक्षणार्थियों ने मीटिंग में बताया कि संस्था केयर इंडिया से जुड़ने पर हमारे जीवन में काफी परिवर्तन आया है । आर्थिक स्थिति में भी सुधार आने के साथ गांव की स्वच्छता एवं पानी संबंधि समस्याओं के समाधान होने लगे है । साथ ही विश्व महावारी कोविड 19 की  समय समय पर जानकारी देकर ग्रामीणजन के जान बचाने में सहायता प्रदान की हाथ धोने से लेकर खाने पीने के बारे में  चिकित्सा परामर्श व दवाएं की महत्वपुर्ण जानकारी देकर  जनहानि  को कम करने में सहायता प्रदान की साथ ही केयर इंडिया फील्ड कोआर्डिनेटर राजपाल सेंधालकर ने पेस प्रोग्राम पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला । इस अवसर पर केयर से श्रुति नायक M&E, ट्रेनर बंशीलाल चौहान , सीताराम , दीपक रायकवार , प्रतिभा माली , सचिन पंचोली , मुकेश  मालवीय , संतोष कुमार मालवीय , सुनील  मालवीय , श्रीमल कुशवाह रमेश सकलेचा आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन श्री पूर्णानंद शास्त्री जी लेक्चरार ने किया । तथा आभार सीताराम मालवीय  ने माना ।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?