बिजली के बढ़ते बिलो के निराकरण को लेकर विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय पहुंचे कांग्रेसी.....

जमकर नारेबाजी करते हुए जताया विरोध, सौंपा ज्ञापन
सरकार ने आठ बार बिजली के दाम बढ़ा दिए एक बार तो बिजली के बिल माफ कर दो : सज्जनसिंह वर्मा 



देवास। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में पिछड़ा वर्ग आरक्षण के मुद्दे पर हो रहे अन्याय एवं बेहताशा बिजली के दाम के विरोध में जिला स्तरीय जंगी प्रदर्शन कर स्थानीय जवाहर चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय से शहर के प्रमुख मार्गो पर एक रैली निकाली और विद्युत वितरण कंपनी पहुंचकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।



शहर कांग्रेस एवं जिला कांग्रेस ग्रामीण के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को जवाहर चौक से पूर्व मंत्री विधायक सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में एवं शहर जिला कांग्रेस मनोज राजानी व जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष अशोक पटेल की उपस्थिति में बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेस जनो महिलाओं एवं युवा साथियों ने शहर के विभिन्न मार्गो से बिजली के बिलों को माफ करने एवं ओबीसी आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर रैली निकालकर विद्युत मंडल के सामने प्रदर्शन किया साथ ही ज्ञापन भी दिया गया। 



भाजपा सरकार पर गरजे पूर्व मंत्री

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ज्ञापन देने के पहले भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए बोले की कांग्रेस सरकार के आते ही राजा महाराजा बिक गए। लेकिन हमारे गरीब परिवार की महिलाओं का स्वाभिमान आज भी जिंदा है और कांग्रेस पार्टी आज भी गरीब परिवार के लिए खड़ी है। कमलनाथ सरकार ने जहा 100 -100 यूनिट में आम आदमी को राहत दी थी, वही अब शिवराज सरकार मध्यमवर्गीय एवं आमजन को कोरोना काल में आए बिलों को स्थगित करने की झूठी घोषणा के बाद आम जनता को अनाप शनाप बिल देकर उसे वसूल रही है। आपको तो सिर्फ उद्योगपतियों की चिंता है आपने उनके बिल माफ कर दिए लेकिन इन गरीब लोगों के बिल माफ नहीं किए। कोरोना काल में तुमने ना तो इंजेक्शन दिए ना ऑक्सीजन दी लेकिन लोगों को बड़े-बड़े बिजली के बिल जरूरत दे दिए। वादा करने के बाद भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बिजली के बिल माफ नहीं किए। श्री वर्मा ने शिवराज सिंह सरकार ने कहां की आठ बार बिजली के दाम बढ़ा दिए लेकिन एक बार तो बिजली के बिल माफ कर दो, इसी के साथ कहा कि शीघ्र ही अमोना रसूलपुर में विद्युत मंडल के कर्मचारी आएंगे और शिविर लगाएंगे वहां आप अपने बिलों को लेकर उनसे बात करना ऐसे शिविर शहर की अनेक गरीब बस्ती में भी लगाए जाएंगे। झूठे आश्वासनो के बाद ये भाजपा सरकार अब बिजली के प्रति यूनिट दर में भी 8 प्रतिशत का इजाफा कर उसे और महंगी कर रही है। पंचायत चुनाव में ओबीसी वर्ग को आरक्षण दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि शिवराज सिंह सरकार की गलत नीतियों के कारण आज ओबीसी वर्ग आरक्षण से वंचित है ओबीसी वर्ग को आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर भी एक ज्ञापन दिया गया।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय