मोहन वर्मा-देवास इस दुनिया मे ईश्वर ने अपनी रचना मनुष्य को अलग अलग सांचों में ढालकर भेजा है । स्त्री हो या पुरुष, किसी को गोरा तो किसी को काला, किसी को मोटा तो किसी को छोटा, किसी को लंबा तो किसी को बौना। अब कोई तो जैसा है उसमें खुश है और कोई जो मिला उसमें परेशान है। आज अगर व्यंग्य में बात करें तो बड़े कद के मगर व्यवहार में बौने एड़ियां ऊंची कर कर के लोगों को दिखाना चाह रहें है..देखो देखो मेरा कद देखो और कोई अपने किरदार में बड़ा और ऊंचा होकर भी अपनी विनम्रता और काम से अपने कद से भी बड़ा नज़र आता है । प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी ! कई आईएएस अधिकारियों का तबादला, देखें यह है लिस्ट https://www.bharatsagar.page/2022/11/many-ias-officers-transferred-including.html प्रदेश के सभी मुख्यालयों की तरह देवास जिला मुख्यालय में भी प्रति मंगलवार जनसुनवाई होती है जिसमें यहां वहां से दुखी और परेशान जन अपनी व्यथा कथा फरियाद वहां उपस्थित जिलाधीश और दूसरेअफसरों से करते है । कथित सरकारी व्यवस्था में कई बार तुरंत सुनवाई होकर न्याय भी मिल जाता है और कई बार सरकारी आश्वासन । जनसुनवाई में कई बार बेहद गंभीर मामले स
Comments
Post a Comment