घर पर नल के पानी से सेक्रिन और फ्रुट एसेंस डालकर बना रहा था अमानक स्तर की पेप्सी.......

राजस्व व खाद्य विभाग की टीम ने की संयुक्त कार्रवाई, 30 हजार रूपए कि सामाग्री की जब्त 



देवास। कोतवाली थाना पुलिस ने आइस्क्रीम व मावे की मिलावट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की थी। उसके बाद अब जिला प्रशासन व खाद्य विभाग ने सूचना के आधार पर अमानक स्तर की पेप्सी पाउच का निर्माण करने वाले एक व्यक्ति पर कार्रवाई की है। मामले को लेकर तहसीलदार ने बताया कि आरोपित घर में नल के पानी से सेक्रिन और फ्रुट एसेंस डालकर पेप्सी का निर्माण कर रहा था। जिस पर खाद्य विभाग अधिकारी ने सेंपल लेकर नष्ट करने की कार्रवाई की जाएगी।



कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला के निर्देशानुसार मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत तहसीलदार पूनम तोमर, राजस्व व खाद्य विभाग की टीम ने मल्हार रोड जोशीपुरा में घर पर ही बनाए जा रहे अमानक पेप्सी पाउच बनाने वाले सलीम खान के घर संयुक्त कार्यवाही की है। तहसीलदार पूनम तोमर ने बताया कि घर में ही पेप्सी बन रही थी। नगर निगम का कोई लाइसेंस सलीम खान के पास नहीं था। सीधे नल से आ रहे पानी में ही सेक्रिन और फ्रुट एसेंस डालकर पेप्सी बनाई जा रही थी।



 करीब 30 हजार पेप्सी के माल को जब्त कर कार्यवाही की गई। जिन्हें जांच के लिए लेब पहुंचाया जाएगा। पैप्सी के फ्लेवर बनाने वाले संचालक द्वारा यह पाउच शहर के अन्य जगह बिक्री के लिए भेजे जाते थे। इस संबंध में खाद्य एवं औषधी प्रशासन निरीक्षक सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि शिकायत के आधार पर नमूने लेने की कार्रवाई की गई है। छह प्रकार के सेंपल लिए गए है। करीब 30 हजार रुपए कीमत की सामग्री जब्त कि गई है। जिसे नष्ट करने की कार्रवाई जाएगी। 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय