भाजयुमो यूथ कनेक्ट अभियान के अंतर्गत जिलास्तरीय भाषण प्रतियोगिता संपन्न BJYM Youth Connect Campaign Dewas

अमृत महोत्सव  मन में नए विचारों और संकल्पो की क्रांति लाता है- राजीव खंडेलवाल



देवास। श्रध्येय कुशाभाऊ ठाकरे जी के जन्म शताब्दी वर्ष एवं आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा मधयप्रदेश द्वारा युवाओं में राष्ट्रवाद के विचारों के अंकुरण के उद्देश्य से बहुआयामी कार्यक्रम यूथ कनेक्ट के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से बड़ी संख्या में युवाओं को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। यूथ कनेक्ट अभियान के तहत युवा मोर्चा द्वारा जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल के मार्गदर्शन में एवं युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राम सोनी के नेतृत्व में मल्हार स्मृति मन्दिर में  आयोजित किया गया । 



जिला मीडिया प्रभारी सतीश चौहान  ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता के अंतर्गत समसामयिक विषय जैसे नवभारत मे युवाओं की भूमिका, पर्यावरण, आपातकाल 1975, नई शिक्षा नीति, स्टार्टअप इंडिया,  आत्मनिर्भर भारत, आज़ादी का अमृत महोत्सव, संविधान निर्माता डॉक्टर अम्बेडकर जी, महिला सशक्तिकरण, जनजातीय योध्दा, योग-अध्यात्म जैसे  विषयो पर संपूर्ण जिले से कुल 55  प्रतिभागियो ने सहभागिता की।  

राम सोनी ने स्वागत भाषण देते हुए उद्बोधन में कहा कि गैर राजनीतिक युवा भी इन विषयों के माध्यम से भाजपा की विचारधारा को समझे तथा भारत को ओर सशक्त बनाने का भरपूर प्रयास करें। कार्यक्रम अध्यक्ष एवं भाजपा जिलाध्यक्ष  खंडेलवाल ने कहा कि  अमृत महोत्सव एक ऐसा महोत्सव है जिनका अर्थ की स्वतंत्रता की ऊर्जा का अमृत है जिसमे क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता सेनानियों, देशभक्तों की स्वाधीनता का ऐसा अमृत है जो कि हमे सदैव देश के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देता है । हमारे मन में नए विचारों, नए संकल्पो की क्रांति लाता है एवं भाजपा अपने पितृ पुरुष श्री कुशाभाऊ ठाकरे का जनशताब्दी वर्ष मना रही है, इसी तारतम्य में युवा मोर्चा  द्वारा प्रदेश व्यापी युवा जोड़ो आभियान द्वारा नवयुवकों को पार्टी एवं राष्ट्रवाद के विचारो  से उनमें देशभक्ति की भावना का संचार होगा ।

जिला प्रभारी भ्रतेष बंसल ने कहा कि युवा मोर्चा द्वारा यूथ को जोड़ने के लिए प्रदेश में बहुत अच्छा अभियान चलाया जा रहा है जिसके फलस्वरूप नव युवकों को भी राष्ट्रवाद के विचारों से प्रेरणा मिलेगी एवं समाज एवं परिवार के बीच इन विचारों से जागृति आयेगी ।

सभी प्रतिभागियों ने बड़े ही ओजस्वी रूप में रुचिपूर्ण विषयो पर अपने विचार व्यक्त किये,सभी 11 विषयों पर विजेताओं को भाजपा युवा मोर्चा द्वारा शील्ड, एवं  प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। चयनित प्रतिभागी अब संभाग स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इनमें  राधिका शर्मा - महिला सशक्तिकरण , अजय सेंधव -आपातकाल 975, पार्वती सैनी- आत्मनिर्भर भारत, सनी यादव- राष्ट्रीय शिक्षा नीति ,महेंद्र शर्मा -जनजाति योद्धा,सचिन चौहान -स्टार्टअप इंडिया ,पूनम शर्मा -आजादी का अमृत महोत्सव ,चंद्रपाल राठौर- नव भारत में युवाओं की भूमिका, ग्रीष्मा राठौर- पर्यावरण, दिनेश बकोरे- संविधान निर्माता डॉ  आंबेडकर ,अश्विन पाटीदार योग एवं अध्यात्म विषयों पर विजेता रहे । कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में वरिष्ठ पत्रकार अरविंद त्रिवेदी,RTE कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज श्रीवास्तव, शिक्षक कमल शर्मा, प्रोफेसर संजय गाडगे इत्यादि उपास्थित थे ।



कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  कन्नौद खातेगांव विधायक आशीष शर्मा, हाटपिपल्या विधायक मनोज चौधरी, बागली विधायक पहाडसिंह कन्नोजे, पूर्व मंत्री रू दीपक जोशी, देवास महाराज विक्रमसिंह पंवार, पाठयपुस्तक निगम अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, जिला महामंत्री राजेश यादव, मनीष सोलंकी, पोपेंद्रसिंह बग्गा,प्रदेश मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा जुबेर लाला, प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा दीपक बैरागी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं जिला प्रभारी भ्रतेश बंसल, रजतपाल सिंह, जयवर्धन जोशी, काशी सरोठीया, पूर्व जिलाध्यक्ष बहादुर मुकाती, अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष संजय दायमा, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष परवेज विनर, यूथ कनेक्ट कार्यक्रम जिला प्रभारी भानु प्रताप सिंह सेंधव, जिला संयोजक मयंक पाठक भाजपा युवा मोर्चा जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष एवं युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष संदीप गुर्जर ने किया, अतिथियों का स्वागत जिलाध्यक्ष राम सोनी एवं जिला महामंत्री महेन्द्र पंवार ने किया एवं आभार जिला  महामंत्री प्रीतमसिंह सोलंकी ने माना ।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

टोंकखुर्द में कुंड में नहाने गये युवक की डूबने से मौत