जिला अस्पताल से लापता बच्ची का अब तक नहीं मिला कोई सुराग......

25 दिन बीत जाने के बाद बच्ची की माँ सीबीआई जांच की मांग को लेकर पहुंची जनसुनवाई में 



देवास। करीब 1 माह पहले जिला अस्पताल से गुम हुई नवजात बच्ची की माँ व परिजन मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे। जहां पर उन्होंने बच्ची को ढूंढने के लिए सीबीआई जांच की मांग की है। नवजात की माँ ने बताया कि हमें आश्वासन दिया था कि बच्ची 10 दिनों में मिल जाएगी। लेकिन अभी तक नहीं मिली है सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है जिसको लेकर हम सीबीआई की जांच की मांग को लेकर यहां पहुंचे थे। 



पिछले माह जिला अस्पताल से चोरी हुई नवजात बच्ची का पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं जुटा पाई है। मंगलवार को बच्ची की माँ टीना वर्मा अपने ससुर सत्यनाराण वर्मा व देवरानी सोनू वर्मा के साथ जनसुनवाई में आवेदन देने पहुंची और कलेक्टर चंद्रमोली शुक्ला को मामले में सीबीआई जांच को लेकर आवेदन सौंपा। मामले में कलेक्टर ने पीडि़त माँ को बच्ची को जल्द खोजने का आश्वासन दिया है। टीना वर्मा ने बताया कि पिछले दिनों हमें प्रशासन ने 10 दिनों का समय दिया था, और कहा था की 10 दिन में बच्ची को तलाश कर लिया जाएगा। लेकिन एक माह होने को है। हमारी बच्ची अभी तक नहीं मिली। हमने प्रशासन से सीबीआई जांच की मांग को लेकर आवेदन दिया है। 

गौरतरलब है कि गत माह 22 अप्रैल को जिला अस्पताल से चोरी हुई नवजात बच्ची का पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं जुटा पाई है। हांलाकि पुलिस ने एसआईटी की टीम गठित कर जांच शुरू की है लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है। 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय