फर्जी लूट का भंडाफोड़ : पेट्रोल पंप पर काम करने वाले मैनेजर ने कर्मचारियों के साथ बनाई थी लूट की योजना....



पुलिस ने 5 आरोपियों को धरदबोचा, आरोपियों के पास से 3 लाख 95 हजार रूपए हुए बरामद, सीसीटीवी कैमरे में की थी तोडफ़ोड़




देवास। जिले के पीपलरांवा में एक पेट्रोल पंप पर कार्य करने वाले कर्मचारियों ने पेट्रोल पंप के ऑफिस में रखे रूपयों को लूटने की योजना बनाई उसके बाद ऑफिस का ताला तोड़ा और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को डंडे से तोड़ दिया। हांलाकि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिससे आरोपियों को पहचान लिया गया और घटना के दो दिनों बाद बुधवार को पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को इन्हें रूपयों की जरूरत थी इसलिए लूटे गए रूपए आपस में बांटने की योजना पूर्व से बनाई थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से लटी गई 3 लाख 95 हजार रूपए व अन्य सामाग्री जब्त की है। पुलिस ने बताया कि इस योजना में पंप का मैनेजर भी संलिप्त था साथ ही दो कर्मचारी भी शामिल थे। इस मामले में बुधवार को पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता लेकर मामले को खुलासा किया है। 



पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गत सोमवार 16 मई की दरमियानी रात्रि को पीपलरावां पुलिस थाने को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम ईलासखेडी रोड पर मां बिजासनी किसान सेवा केन्द्र पेट्रोल पंप के ऑफिस पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पेट्रोल पंप लूट कर तथा ऑफिस में रखे नगदी करीबन 4 लाख रूपये चुराकर ले गये है। उक्त घटना की सूचना मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी सीएल कटारे पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जहां घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। जहां पाया गया कि ऑफिस का ताला टूटा एवं ऑफिस के कैमरे, एलईडी स्क्रीन टूटी मिली थी। इस पर फरियादी महेन्द्र पिता कालुसिंह गोहिल निवासी चौबाराधीरा की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 457, 380, 427 में प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया। 





मामले को लेकर पीपलरावां थाना पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पेट्रोल पंप के मैनेजर अंकित राजपुत व चौकीदार विष्णु हाड़ा से सख्ती से पूछताछ की। उन्होनें पूछताछ के दौरान बताया कि अपने साथियों के साथ मिलकर ऑफिस का ताला तोड़ा व नगदी ले गए थे। आरोपियों के द्वारा यह भी बताया गया कि पेट्रोल पंप के मालिक व पुलिस को झूठी कहानी सुनाकर पैसा आपस में बांटकर रख लेंगे। 



तीन लोग करते थे काम

पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने बताया कि पेट्रोल पंप पर तीन लोग काम करते थे, जिसमें मैनेजर धीरज उर्फ अंकित पिता राजेन्द्र सिंह राजपूत, विष्णु पिता कलम सिंह हाडा, बलवंत पिता विष्णु हाड़ा, जितेन्द्र पिता लाल सिंह राजपूत कार्य करते थे। जिन्होनें लूट की योजना बनाई थी। उन्होनें बताया कि इसमें आरोपी विष्णु का भाई गोविंद भी शामिल है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम 

पुलिस ने बताया कि धीरज उर्फ अंकित पिता राजेन्द्र सिंह राजपूत निवासी कलवा थाना लालघाटी जिला शाजापुर हाल मुकाम चौबाराधीरा, विष्णु पिता कलम सिंह हाड़ा निवासी ग्राम ईलासखेडी, गोविन्द पिता विष्णु हाडा जाति निवासी ईलासखेडी, बलवन्त पिता विष्णु हाड़ा निवासी ईलासखेडी, जितेन्द्र पिता लाल सिंह राजपुत निवासी ग्राम ईलासखेडी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी विष्णु और गोविन्द के विरूद्ध पीपलरांवा थाने पर पूर्व से अपराधिक रिकार्ड दर्ज है। 

इनका रहा सराहनीय कार्य

उक्त सराहनीय कार्य में पीपलरावां थाना प्रभारी सीएल कटारे, निरी (कार्य) अमित सिंह जादौन, उनि रविन्द्र दंडोतिया, सउनि मानसिंह परमार, सउनि रूपेश वाईस्कर, सउनि कार्य नतीब खान, आर कमल वर्मा, प्रआर अरविन्द पटेल, आर विकास पटेल, आर आलोक, आर कपिल, महिला आर ज्योति, सायबर सेल प्रआर सचिन चौहान, आर शिवप्रताप सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय