उदयपुर में हुई घटना के विरोध में हिन्दू जागरण मंच ने सौंपा ज्ञापन......

घटना में दोषियो पर कठोर कार्रवाई कि मांग की


 

देवास। उदयपुर में हुई घटना के विरोध में पहले आंतकवाद का पुतला दहन कर हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया था। इसी कड़ी में शनिवार को हिन्दू संगठनों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है। इससे पहले काफी देर तक जब प्रशासनिक अधिकारी ज्ञापन लेने नहीं पहुंचे तो संगठन के कार्यकर्ताओं ने सयाजी द्वार पर कुछ देर के लिए चक्काजाम भी कर दिया था। 



उदयपुर में हुई घटना के विरोध में हिन्दू जागरण मंच ने सयाजी द्वार पर एकत्रित होकर तहसीलदार पूनम तोमर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैयालाल नामक व्यक्ति की खुलेआम हत्या के बाद देशभर में आतंकवाद को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है। इसी कड़ी में हिन्दू जागरण मंच द्वारा एबी रोड़ स्थित सयाजी द्वार पर हत्या के विरोध में नारेबाजी कर ज्ञापन सौंपा था। 




ज्ञापन में उल्लेख करते हुए हिन्दू जागरण मंच के सदस्यों ने बताया कि उदयपुर में घटी हत्याकांड एक आतंकवादी घटना है। इस घटना को आंतकी घटना मानकर इसकी जांच की जाए और दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाए। इस दौरान हिन्दू जागरण मंच के कई लोग उपस्थित थे। इसके पहले अधिकारी समय पर ज्ञापन लेने नहीं पहुंचे तो हिन्दू जागरण मंच के सदस्यों ने नाराज होकर कुछ देर के लिए रोड़ जाम कर दिया और सडक़ पर बैठकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की थी। 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?