ग्राम उमरपुरा तहसील नालछा जिला धार में महिला जागरूकता पंजीयन शिविर का आयोजन




केयर इंडिया संस्था तथा गेप इन द्वारा चलाए जा रहे  महिला एवं पानी परियोजना के अंतर्गत जागरूकता पंजीयन शिविर रखा गया जिसमें मुख्य रुप से ग्राम पंचायत के सरपंच श्री जगन भाभरजी, पूर्व सरपंच श्रीकमलजी, दयाराम, गब्बू, मोरसिंग, हीरालाल, महेश, सदया, रामलाल, मूंकुंद, सुरेश, कमल तथा मास्टर ट्रेनर अफसाना खान, सीता पटेल, किरण चौहान, वरलिया सस्ते, गोरव जोशी के अलावा रूक्मिणी, माया उपस्थित रहे। सरस्वती पूजा के बाद अतिथियों का फूल माला से स्वागत किया गया। सरपंचजी द्वारा केयर इंडिया के काम की सराहना की गई, उन्होंने आश्वासन दिया कि वह गांव में सुधार लाने के लिए केयर इंडिया को अपना पुरा सहयोग देंगे। ब्लॉक समन्वयक कंचनजी कोचुरे ने बताया कि दूसरे गांव की महिलाओं ने कैसे केयर के प्रशिक्षण से आर्थिक स्थिति में सुधार लाया है स्वच्छता एवं पानी की समस्याओं का समाधान करने में सहयोग दिया है ऐसे आप लोग भी कर सकते हैं और गांव का विकास कर सकते हैं।अंत में आभार  मानकर शिविर का समापन किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय