आजाद की जन्मभूमि की मिट्टी लेकर जा रहे बाइक सवारों का स्वागत

 116 वीं जयंती पर भोपाल में राज्य स्तरीय यूथ महापंचायत का आयोजन



देवास। राज्य शासन द्वारा अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 116 वीं जयंती पर भोपाल में राजय स्तरीय बूथ महापंचायत का आयोजन 23 एवं 24 जुलाई को किया जा रहा है। आजाद के योगदान का स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिये भोपाल से चंद्रशेखर आजाद जन्म स्थली के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बाईक रैली को 21 जुलाई को रवाना किया था। बाईक राडर्स ने शुक्रवार 22 जुलाई को चंद्रशेखर आजाद के ग्राम भाभरा से कलश में मिट्टी लेकर वापस भोपाल के लिए प्रस्थान किया। देवास जिले में बाईक रैली करीब 6.30 बजे प्रवेश किया।  सयाजी द्वार के सामने रैली का स्वागत भाजपा स्वयं सेवी संस्थाएं प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नीरज सिंह चौहान के नेतृत्व में पुष्पमाला पहनाकर किया। बाइक रेली के लीडर प्रशांत पाटिल ने बताया कि शासन द्वारा अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनाई जा रही है। हम बाईक रैली के माध्यम से भाभरा से कलश में मिट्टी लेकर भोपाल जा रहे हैं। आजाद की जनमभूमि की मिट्टी माथे पर लगाकर यूथ महापंचायत आरंभ होगी ओर माटी का कलश शौर्य स्मारक में रखा जाएगा। स्वागत के दौरान जिला सह संयोजक सुनित तिवारी, मनोज गोयल, टोंक खुर्द मंडल महामंत्री राकेश सिंधल, मोंटी जाधव राहुल बेरागी, राहुल परमार, डॉ.राम मुर्ति पटेल,आशीष पटेल, खेल विभाग, जन अभियान परिषद, नेहरू युवा केंद्र, राष्ट्रीय कैडेट कोर के सदस्यों एवं देवास के सामाजिक संगठन उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी राजू प्रजापति ने दी।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय