15 मिनिट के भीतर खड़ी कार का शीशा तोडक़र अज्ञात चोर रूपयों से भरा बैग लेकर हुए फरार.....

शूज की दुकान पर जूते लेने गए थे, घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद 



देवास। शहर में चोरी की घटनाएं आम हो चली है, पिछले दिनों शहर के कुछ हिस्सों में सूना मकान देख चोरी की घटनाएं हुई है। इसके साथ ही दोपहिया वाहनों की चोरी की घटनाएं हुई है। कुछ मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्त में लिया है। मंगलवार सुबह एबी रोड़ स्थित एक होटल के बाहर खड़ी कार का शीशा तोडक़र अज्ञात आरोपियों ने कार से बैग निकाला और उसे लेकर फरार हो गए। मामले को लेकर फरियादी भाजपा नेता ने बताया की इंदौर से 1 लाख रूपए लेकर निकले थे। बैग में 1 लाख 8 हजार रुपए थे, इसके साथ ही उसमें आवश्यक दस्तावेज भी रखे थे। उन्होनें बताया कि 15 मिनिट के लिए वे शूज की दुकान पर जूते लेने गए थे, वहां से वापस लौटे तो गाड़ी का कांच फूटा हुआ था व बैग भी गायब था। इसके बाद फरियादी ने शूज की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा तो उसमें तीन लोग नजर आ रहे थे। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मुआयना किया था। औद्योगिक थाना पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर प्रकरण को जांच में लिया है। 



शहर के एबी रोड़ क्षेत्र गंगानगर में मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे के दरमियान इंदौर से कार क्रमांक एमपी 09 सी क्यू 5745 भाजपा नेता श्रवण जायसवाल आए यहां उन्होनें सर्विस रोड़ पर कार पार्किंग में लगाई और कार को लॉक कर वे भेडिय़ा शूज दुकान पर जूते लेने गए। इसी बीच कुछ लोग कार के समीप आए और कार का शीशा तोडक़र उसमें रखा बैग लेकर फरार हो गए। जब 15 मिनिट के बाद श्रवण जायसवाल पार्किंग में रखी कार के समीप आए तो उन्होनें देखा कि उनकी कार का कांच फूटा हुआ है और उसमें 1 लाख 8 हजार रूपयों से भरा बैग गायब है जिसके बाद वे तत्काल दुकान पर आए और दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे से वारदात को अंजाम देने वालों को देखा।


उन्होनें बताया कि वे इंदौर से 1 लाख रूपए लेकर निकले थे। 8 हजार रूपए पूर्व से बैग में रखे हुए थे, साथ ही आवश्यक दस्तावेज भी थे। भेडिय़ा शूज के सामने उन्होनें कार खड़ी की थी। सीसीटीवी कैमरे में तीन अज्ञात लोग दिखाई दे रहे हैं, जो बैग लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची जहां उन्होनें मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज भी देखे थे। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय